Home Photos BRICS: पीएम मोदी ने जमीन पर पड़ा तिरंगा उठाया, जेब में रखा...अब हो रही चर्चा Photo
BRICS: पीएम मोदी ने जमीन पर पड़ा तिरंगा उठाया, जेब में रखा...अब हो रही चर्चा Photo
ब्रिक्स में ग्रुप फोटो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंच पर देश का तिरंगा झंडा गिरा दिखा. इसके बाद पीएम मोदी ने सम्मान पूर्वक उसे उठाकर जेब में रख लिया.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
BRICS के मंच पर दिखा पीएम मोदी का खास अंदाज। PHOTOS
(फोटो: पीटीआई)
✕
advertisement
दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित (BRICS Summit) के 15वें सम्मेलन पर पूरी दुनिया की निगाह टिकी हुई है. पीएम मोदी मंगलवार (22 अगस्त) से इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए तीन दिन के आधिकारिक विदेश दौरे पर हैं. यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने ब्रिक्स देशों के अलावा अलग-अलग देशों के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की. इसके बाद प्रधानमंत्री के ब्रिक्स शिखर-सम्मेलन में भाग लेने और दुनिया के कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, तो आइए तस्वीरों की मदद से देखते हैं कि प्रधानमंत्री का यह ब्रिक्स सम्मेलन दौरा कैसा रहा?
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ब्रिक्स के विस्तार का भारत पूरा समर्थन करता है और आम सहमति से इस दिशा में आगे बढ़ने का स्वागत करता है.
(फोटो: पीटीआई)
ब्रिक्स में ग्रुप फोटो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंच पर देश का तिरंगा झंडा गिरा दिखा. इसके बाद पीएम मोदी ने सम्मान पूर्वक उसे उठाकर जेब में रख लिया.
(फोटो: पीटीआई)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोहान्सबर्ग में 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के प्रथम सत्र को संबोधित किया.
(फोटो: पीटीआई)
जोहान्सबर्ग में चंद्रमा की सतह पर इसरो के चंद्रयान-3 की सफल सॉफ्ट लैंडिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारतीय समुदाय द्वारा स्वागत किया गया.
(फोटो: पीटीआई)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोहान्सबर्ग में चंद्रमा की सतह पर इसरो के चंद्रयान-3 की सफल सॉफ्ट लैंडिंग के बाद भारतीय समुदाय के सदस्यों को ऑटोग्राफ दिया.
(फोटो: पीटीआई)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान रात्रिभोज में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की.
(फोटो: पीटीआई)
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान रात्रिभोज में बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना समेत देश के अन्य शीर्ष नेताओं से मुलाकात की.
(फोटो: पीटीआई)
जोहान्सबर्ग में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग पर भारतीय समुदाय के सदस्यों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया गया.