advertisement
पंजाब विधानसभा चुनावों (Punjab Election) के पहले फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की पहली रैली ‘सुरक्षा में बड़ी चूक’ के कारण 5 दिसंबर को रद्द कर दी गयी.
ANI की रिपोर्ट के अनुसार गृह मंत्रालय ने कहा कि
हालांकि दूसरी तरफ पंजाब की चन्नी सरकार ने पीएम मोदी की सुरक्षा में किसी भी चूक से इनकार किया है. इस पूरे प्रकरण के बीच भारत में प्रधानमंत्री के काफिले का सुरक्षा प्रोटोकॉल खबर में है. जानते हैं कि किस तरह प्रधानमंत्री के चारों ओर बनाया जाता है सुरक्षा का अभेद्य किला.
प्रधान मंत्री, पूर्व प्रधानमंत्रियों और उनके निकट परिवार के सदस्यों को सुरक्षा कवर प्रदान करने के इरादे से 1985 में विशेष सुरक्षा समूह (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप/ SPG) का गठन किया गया था.
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के सिक्योरिटी डिटेल में हाल ही में बुलेटप्रूफ मर्सिडीज मेबैक कार जुड़ा है. इससे पहले पीएम बुलेटप्रूफ रेंज रोवर वोग और टोयोटा लैंड क्रूजर में घूमते थे.
पीएम मोदी के काफिले की नई कार, मर्सिडीज मेबैक एस 650 गार्ड, को दुनिया भर में VIP के लिए प्रोटेक्टेड वाहनों में सबसे ऊपर माना जाता है और यह बुलेट- और ब्लास्ट-प्रूफ दोनों है.
मर्सिडीज कंपनी और SPG के बीच कई दौर की बातचीत के बाद इसे पीएम मोदी के सिक्योरिटी डिटेल में किया गया है. SPG ने न केवल कार की प्रत्येक सुरक्षात्मक विशेषता की जांच की है, बल्कि पीएम की सुरक्षा की जरूरतों के लिए कुछ बदलाओं का भी आदेश दिया था.
यह कार स्मोक या खतरनाक गैसों या यहां तक कि गैस अटैक जैसे अनदेखी खतरों से निपटने के लिए भी सुसज्जित है. ऐसी स्थिति में इसकी इमरजेंसी फ्रेश एयर सिस्टम चालू हो जाती है, जो अंदर रहने वाले की रक्षा करती है.
पीएम के कार के अलावा उनके काफिले में दो डमी कारें भी होती हैं जिसमे जैमर लगे होते हैं. कार के ऊपर बहुत-से एंटीना लगे रहते हैं जिसमें रोड के दोनों तरफ 100 मीटर की दूरी पर रखे बम को डिफ्यूज करने की क्षमता होती है.
खास बात है कि अगर पीएम हेलीकॉप्टर से यात्रा कर रहे होते हैं तब भी मौसम खराब होने पर भी वे ऑप्शनल रुट से ही यात्रा करते हैं, जो पहले से ही तय रहते हैं- जैसा 5 जनवरी को करने की कोशिश की गयी. हालांकि ऑप्शनल रूट पर ही प्रदर्शनकारी किसानों ने रोड ब्लॉक कर रखा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)