advertisement
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हुई हिंसा (Birbhum violence) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि केंद्र सरकार राज्य को इसके लिए दोषी व्यक्तियों को पकड़ने में मदद करेगी और अपराधियों को प्रोत्साहित करने वालों को माफ नहीं करना चाहिए. पीएम मोदी ने बीरभूम हिंसा पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की जिसमें कम-से-कम 8 लोगों की मौत हुई थी.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट में सोमवार, 21 मार्च की देर रात एक टीएमसी नेता की हत्या के कतिथ प्रतिशोध में कुछ घरों में आग लगा दी गयी, जिसमें बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई.
बीरभूम हिंसा मामले पर स्वतः संज्ञान याचिका के तहत सुनवाई करते हुए कलकत्ता हाई कोर्ट ने बुधवार, 23 मार्च को ममता बनर्जी सरकार को 24 घंटे में जांच के बारे में केस डायरी / रिपोर्ट कोर्ट के सामने पेश करने का निर्देश दिया है.
बीरभूम हिंसा पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्यपाल कई बड़े अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रशासन से जुड़े लोगों पर छापेमारी करें. हम बीजेपी और CPM जैसी साजिश करने वाली पार्टी नहीं हैं. ये बंगाल है, उत्तर प्रदेश नहीं है. मैंने TMC के प्रतिनिधिमंडल को हाथरस भेजा था लेकिन हमें वहां घुसने नहीं दिया गया. इसके बाद भी हम किसी को यहां आने से नहीं रोक रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)