Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बीरभूम हिंसा पर PM मोदी ने कहा- दोषियों को पकड़ने में मदद करेगी केंद्र सरकार

बीरभूम हिंसा पर PM मोदी ने कहा- दोषियों को पकड़ने में मदद करेगी केंद्र सरकार

Birbhum violence: कलकत्ता HC ने 24 घंटे के अंदर ममता बनर्जी सरकार से जांच रिपोर्ट मांगी है

आशुतोष कुमार सिंह
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Birbhum violence पर PM मोदी ने कहा- दोषियों को पकड़ने में मदद करेगी केंद्र सरकार</p></div>
i

Birbhum violence पर PM मोदी ने कहा- दोषियों को पकड़ने में मदद करेगी केंद्र सरकार

(फोटो- Altered By Quint)

advertisement

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हुई हिंसा (Birbhum violence) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि केंद्र सरकार राज्य को इसके लिए दोषी व्यक्तियों को पकड़ने में मदद करेगी और अपराधियों को प्रोत्साहित करने वालों को माफ नहीं करना चाहिए. पीएम मोदी ने बीरभूम हिंसा पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की जिसमें कम-से-कम 8 लोगों की मौत हुई थी.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि

“मैं पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हुई हिंसा पर अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. दोषियों को पकड़ने के लिए जो भी मदद की जरूरत है, मैं केंद्र के तरफ से राज्य को हर संभव मदद का आश्वासन देता हूं. मुझे उम्मीद है कि राज्य सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी और ऐसे अपराधियों को प्रोत्साहित करने वालों को भी माफ नहीं किया जाना चाहिए"

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट में सोमवार, 21 मार्च की देर रात एक टीएमसी नेता की हत्या के कतिथ प्रतिशोध में कुछ घरों में आग लगा दी गयी, जिसमें बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कलकत्ता HC ने दिया ममता सरकार को निर्देश

बीरभूम हिंसा मामले पर स्वतः संज्ञान याचिका के तहत सुनवाई करते हुए कलकत्ता हाई कोर्ट ने बुधवार, 23 मार्च को ममता बनर्जी सरकार को 24 घंटे में जांच के बारे में केस डायरी / रिपोर्ट कोर्ट के सामने पेश करने का निर्देश दिया है.

साथ ही कोर्ट ने निर्देश दिया कि राज्य प्रशासन तुरंत सभी एंगल से क्राइम सीन को कवर करने वाली पर्याप्त मेमोरी वाले DVR के साथ CCTV कैमरा लगाएगा. कोर्ट केअगले आदेश तक लगातार रिकॉर्डिंग करने का आदेश दिया गया है और जिला न्यायाधीश, पूर्व बर्धमान जिले की उपस्थिति में कैमरे लगाए जायेंगे.

"गुजरात और राजस्थान में इस तरह की और भी घटनाएं हुईं"

बीरभूम हिंसा पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्यपाल कई बड़े अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रशासन से जुड़े लोगों पर छापेमारी करें. हम बीजेपी और CPM जैसी साजिश करने वाली पार्टी नहीं हैं. ये बंगाल है, उत्तर प्रदेश नहीं है. मैंने TMC के प्रतिनिधिमंडल को हाथरस भेजा था लेकिन हमें वहां घुसने नहीं दिया गया. इसके बाद भी हम किसी को यहां आने से नहीं रोक रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Mar 2022,06:59 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT