advertisement
नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने एक बड़ा आरोप लगाया. आरोप यह कि जब सदन में गैर-एनडीए सांसद बोलते हैं तो संसद टीवी का कैमरा उन पर उतना फोकस नहीं करना, जितना कि किसी एनडीए सांसद पर उनके भाषण के समय करता है.
आरोप लगाने वालों में कई कांग्रेसी नेता, डीएमके नेता कनिमोझी और शिरोमणि अकाली दल कीं सांसद हरसिमरत कौर बादल शामिल हैं.
वैसे तो हम सभी वक्ताओं के बारे में ऐसा नहीं कह सकते हैं, लेकिन हमने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भाषणों को देखा और कैलकुलेट किया कि दोनों पर उनके भाषणों के दौरान कैमरा कितनी देर फोकस था.
चलिए बताते हैं हमने क्या पाया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब दो घंटे 12 मिनट तक अपना भाषण दिया. इसी बीच एक मिनट के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संक्षिप्त हस्तक्षेप किया था. तो अगर उसे नहीं मिलाए तो पीएम का भाषण 131 मिनट का था.
अगर प्रतिशत के हिसाब से देखें तो पीएम मोदी के भाषण के दौरान 84% समय कैमरा पीएम मोदी पर ही फोकस रहा.
इसके उलट राहुल गांधी के 50% से ज्यादा भाषण में कैमरे का फोकस उन पर नहीं था.
राहुल गांधी का भाषण 36 मिनट तक चला, जिसमें से लगभग 15 मिनट 30 सेकंड तक कैमरा उन पर फोकस रहा और 20 मिनट से कुछ अधिक समय तक उनसे दूर रहा.
अगर प्रतिशत की बात करें तो, कैमरा 42% समय राहुल गांधी पर फोकस था और 58% समय उनसे दूर था.
हालांकि, हम इस आरोप पर तब तक निर्णायक रूप से कुछ नहीं कह सकते, जब तक हम अविश्वास प्रस्ताव के दौरान बोलने वाले प्रत्येक सांसद के भाषण को नहीं देख लेते.
(ओरिजिनल स्टोरी द क्विंट पर छपी है. यहां उसका हिंदी अनुवाद दिया गया है)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)