advertisement
लोकसभा चुनाव की तैयारी को देखते हुए पीएम मोदी ने बीजेपी के प्रचार की कमान थाम ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस रैली में कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र में चौकीदार मजबूत है, इसीलिए कांग्रेस परेशान है.
पीएम मोदी ने कहा,
बता दें कि 15 साल से छत्तीसगढ़ की सत्ता पर काबिज बीजेपी को विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था.
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार से सवाल पूछा, “छत्तीसगढ़ की नई सरकार ने दो नए फैसले लिए. पहला, आयुष्मान भारत योजना से छत्तीसगढ़ को अलग किया. दूसरा, सीबीआई को राज्य में आने पर रोक लगाई. मैं कांग्रेस सरकार से जानना चाहता हूं कि आखिर वे छत्तीसगढ़ के गरीबों को किस बात की सजा दे रहे हैं. अगर किसी ने कुछ किया नहीं है तो क्या किसी जांच से डरेगा? क्या कोई भी एजेंसी बिना किसी कारण से पूछताछ कर सकती है? मगर कांग्रेस वाले ये समझ लें कि आपने 55 साल में गरीब को बर्बाद किया, देश को गुमराह किया. हमने गरीबों में नया विश्वास भरा है, नई उम्मीद जगाई है. उसकी उंगली पकड़ के आगे बढ़ने के रास्ते खोजे हैं.”
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा,
उन्होंने कहा, 'देश के अलग-अलग हिस्सों से ऐसे लोग महागठबंधन में मिल रहे हैं, जो कभी कांग्रेस को कोस कर उससे अलग हो गए थे. इनमें होड़ लगी है कि कौन मोदी को कितनी गाली दे सकता है. महामिलावट में शामिल होने का यही क्राइटेरिया है. ये कितनी भी महामिलावट कर लें, चौकीदार चुप बैठने वाला नहीं है. मैं उनमें से नहीं हूं जो अपनी किताब खुलने के डर से शक्तिशाली सुल्तानों पर हाथ डालने से बचते थे.'
उन्होंने आगे कहा कि ऐसी कोई भी योजना जिसमें बिचौलिए न हों वो कांग्रेस को रास नहीं आती है जिन्हें पीढ़ियों से मलाई खाने की लत हो. वो चौकीदार की ऐसी चाक-चौबंद योजना को जारी कैसे रख सकते.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)