ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेरोजगारी पर पीएम का जवाबः तर्क देकर बताया कैसे बढ़ा रोजगार

PM मोदी ने 8 आंकड़े देकर बताया कि देश में नहीं है रोजगार की कमी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में विपक्ष के उन आरोपों का जवाब दिया, जिनमें कहा जा रहा था कि देश में बेरोजगारी बढ़ रही है. उन्होंने आंकड़े पेश करते हुए दावा किया कि बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में रोजगार के मौके बढ़े हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने लोकसभा में पेश किए ये आंकड़े

  1. ‘ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर में सितंबर 2017 से नवंबर 2018 के बीच तकरीबन 15 महीने के भीतर करीब 1 करोड़ 80 लाख लोगों ने अपना पैसा प्रोविडेंट फंड में डालना शुरू किया. इनमें से 64 फीसदी लोगों की उम्र 28 साल से कम है. इस आयुवर्ग में ज्यादातर वो लोग होते हैं, जिन्हें नई नौकरी मिलती है.’
  2. ‘मार्च 2014 में करीब 65 लाख लोगों ने नेशनल पेंशन सिस्टम में पंजीकरण कराया, अक्टूबर 2018 में ये संख्या बढ़कर 1 करोड़ 20 लाख हो गई. तो क्या ऐसा बिना नौकरी के संभव है?’
  3. ‘बीते चार सालों में 6.35 लाख नए प्रोफेशनल जुड़े. आपको क्या लगता है अगर एक डॉक्टर अपना क्लीनिक या नर्सिंग होम खोलता है, तो क्या वो सिर्फ एक व्यक्ति को ही रोजगार देता है? क्या एक चार्टड अकाउंटेंट सिर्फ एक व्यक्ति को ही नौकरी पर रखता है? ये लोग कम से कम 2-3 लोगों या उससे ज्यादा लोगों को नौकरी पर रखते हैं.’
  4. ‘अनऑर्गेनाइज्ड सेक्टर में बीते चार सालों में करीब 36 लाख कॉमर्शियल व्हीकल, 1.5 करोड़ पैसेंजर व्हीकल और 27 लाख नए ऑटो बिके. जिन लोगों ने भी ये वाहन खरीदे हैं, उन्होंने पार्किंग में रखने के लिए तो खरीदे नहीं होंगे. जाहिर, है उन्हें चलाने के लिए किसी को नौकरी पर रखा होगा और उनकी सर्विस और मेंटिनेंस के काम के लिए भी लोग लगते होंगे. एक अनुमान के तौर पर ट्रांसपोर्ट सेक्टर में करीब-करीब 1.25 करोड़ लोगों को रोजगार मिला.’
  5. ‘अगर हॉस्पिटेलिटी सेक्टर की बात करें तो देश में होटलों की संख्या में 50 फीसदी बढ़ी है. क्या ये होटल खाली पड़े हुए हैं, क्या उनसे किसी को रोजगार नहीं मिला होगा? एक अनुमान के तौर पर हॉस्पिटेलिटी सेक्टर ने 1.5 करोड़ नए रोजगार दिए.’
  6. ‘सरकार की मुद्रा लोन स्कीम का 4.5 करोड़ लोगों ने लाभ उठाया. उन लोगों ने मुद्रा लोन से अपना रोजगार, बिजनेस शुरू किया.’
  7. ‘हमारी सरकार के कार्यकाल में ग्रामीण इलाकों में 2 लाख से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर खोले गए. क्या उनसे किसी को कोई रोजगार नहीं मिला होगा? हर सेंटर पर लोगों को सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए 3 से 5 लोग काम करते हैं.’
  8. ‘इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने कहा कि देश में हो रहे इंफ्रास्ट्रक्चर के काम से भी लोगों को रोजगार मिला है. उन्होंने कहा कि देश में तेजी के साथ हाइवे बनाए जा रहे हैं, एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं, रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाया जा रहा है. करोड़ों घर बनाए जा रहे हैं. इन सब कामों से भी रोजगार के अवसर पैदा होते हैं.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में ये भी कहा कि देश में अनऑर्गनाइज्ड सेक्टर से 80-90 फीसदी रोजगार के अवसर पैदा होते हैं, जबकि ऑर्गनाइज्ड सेक्टर से सिर्फ 10 से 15 फीसदी नौकरियां ही पैदा होती हैं.

(इनपुटः ANI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×