advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार, 29 मार्च को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ऐसी पार्टी है जिसने सभी प्रधानमंत्रियों के योगदान को स्वीकारा है और सम्मान किया है. पीएम मोदी ने यह बात नई दिल्ली के अंबेडकर ऑडोटोरियम में बीजेपी सांसदों को संबोधित करते हुए कही.
प्रधानमंत्री मोदी ने सभी सांसदों को पार्टी के स्थापना दिवस, 6 अप्रैल से लेकर अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल तक चलाए जाने वाले कार्यक्रम का खाका भी दिया. बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि को 6 महीने के लिए बढ़ाने का जिक्र करते हुए कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के 75 साल के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव को लेकर पार्टी के सभी सांसदों को अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में 75 तालाबों का निर्माण करने का निर्देश भी दिया है.
बैठक के बारे में न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि को 6 महीने के लिए बढ़ाने के फैसले को लेकर बीजेपी सांसद दल की बैठक में सभी सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया.
संसदीय दल की बैठक स्थल के बाहर अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में ही आजादी के गुमनाम नायकों को लेकर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई थी. केंद्र सरकार के मंत्रियों और बीजेपी सांसदों ने बैठक के समापन के बाद इस प्रदर्शनी को भी देखा.
(इनपुट- आईएएनएस)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)