ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी कैबिनेट पर मोदी की छाप? ये नाम हैं 2024 की तैयारी के ‘सबूत’

केशव प्रसाद मौर्य हारकर भी डिप्टी सीएम बने और अरविंद शर्मा की मंत्रिमंडल में एंट्री

Updated
भारत
3 min read
Like

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

मतगणना के बाद और शपथ ग्रहण से पहले तक के दिनों में BJP में जिस तरह की हलचल थी उससे साफ लगता है कि केंद्र का हस्तक्षेप सरकार बनाने में ज्यादा रहा है. इसकी शुरुआत गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के पर्यवेक्षक बनाए जाने से हो गई थी.

केंद्र के इस दखल का मुख्य कारण 2024 में होने वाले आम चुनाव हैं जिसमें बीजेपी अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. पार्टी के सबसे बड़े चाणक्य अमित शाह को उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के लिए लगा दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी और संगठन के सभी शीर्ष नेताओं ने इस बीच दिल्ली के कई चक्कर लगाए. यहां उनकी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कई राउंड की मुलाकात और कैबिनेट के भावी मंत्रियों के नामों पर मंथन हुआ. फिर आखिरी मीटिंग लखनऊ में बीजेपी विधानमंडल दल की थी जो फिर अमित शाह के नेतृत्व में हुई और वहां योगी आदित्यनाथ को सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री चुना गया.

राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो केशव प्रसाद मौर्या का उत्तर प्रदेश में उप मुख्यमंत्री बने रहना कई दौर के चुनावी मंथन का नतीजा है, जहां पर राज्य में जाति समीकरण और आने वाले चुनाव को ध्यान में रखकर पार्टी में पिछड़ों के नेता को पूरा सम्मान दिया गया.

केंद्र के गहरे हस्तक्षेप का एक प्रमाण अरविंद कुमार शर्मा भी हैं. नौकरशाही से राजनीति में आए अरविंद कुमार शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी बताए जाते हैं. अरविंद कुमार शर्मा जब राजनीतिक दंगल में प्रवेश किए थे तब कयास लगाए जा रहे थे की शर्मा को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी लेकिन उन्हें संगठन तक ही सीमित रखा गया और बीजेपी का प्रदेश उपाध्यक्ष बना दिया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि विशेषज्ञों ने तब भी दावा किया था कि अगर बीजेपी की सरकार दोबारा सत्ता में आती है तो उन्हें मंत्रिमंडल में जरूर जगह मिलेगी और आज वैसा ही हुआ. मनोज सिन्हा के कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर बनाए जाने के बाद पार्टी में कोई भी बड़ा भूमिहार नेता नहीं बचा था और अरविंद कुमार शर्मा के बढ़ते कद को देख कर लग रहा है कि संगठन अब इस कमी को खत्म करने की कोशिश कर रहा है.

बृजेश पाठक का बढ़ता हुआ कद भी केंद्र की देन मानी जा रही है. 2017 में बीएसपी छोड़कर बीजेपी में आए पाठक 5 साल में उप मुख्यमंत्री बन गए हैं और इनका यह बढ़ता कद प्रदेश के बीजेपी संगठन में कई लोगों को चुभ रहा है. लेकिन राजनाथ के करीबी माने जाने वाले पाठक को अगर विशेषज्ञों की मानें तो केंद्र का भी संरक्षण प्राप्त है जिससे उनके प्रतिद्वंदी भलीभांति परिचित हैं.

2024 के चुनावी बिसात की गोटियां केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश के नए मंत्रिमंडल में ही सेट करती हुई नजर आ रही है. इसका एक और उदाहरण बेबी रानी मौर्य भी हैं. उत्तराखंड की गवर्नर रहीं बेबी रानी मौर्य आगरा ग्रामीण से चुनाव लड़ीं और वहां से जीत का तोहफा उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल करके दिया गया. जाति समीकरण के लिहाज से भी दलितों को साधने के लिए मौर्य पार्टी के लिए कारगर साबित हो सकती हैं.

पिछले साल बीजेपी शासित केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश में होने वाले राज्य और फिर 2024 में होने वाले आम चुनाव को लेकर अपनी मंशा जाहिर करना शुरू कर दिया था. रिटायरमेंट के 2 दिन पहले आईएएस दुर्गा शंकर मिश्रा को उत्तर प्रदेश का चीफ सेक्रेटरी बनाकर भेज दिया गया था. जानकारों की माने तो केंद्र के इस निर्णय को राज्य सरकार भाप भी नहीं पाई थी जिसको लेकर विपक्षियों ने तब योगी सरकार पर निशाना भी साधा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×