Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM नरेंद्र मोदी ने जहां किया था प्रचार, BJP वहां 70% सीटें हार गई

PM नरेंद्र मोदी ने जहां किया था प्रचार, BJP वहां 70% सीटें हार गई

देखिए- किन इलाकों में असरदार रहीं और कहां बेअसर साबित हुईं पीएम मोदी की रैलियां

इंडियास्पेंड
भारत
Updated:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
i
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(फोटोः @NarendraModi)

advertisement

साल 2014 के बाद हुए हर विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कैंपेनिंग के अंतिम दौर में पीएम मोदी की रैलियां रखीं. कई राज्यों में बीजेपी की ये रणनीति काम भी आई. लेकिन हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी का ये 'मोदी मैजिक' फेल हो गया.

इंडिया स्पेंड की रिपोर्ट के मुताबिक, पांचों राज्यों - मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में पीएम मोदी ने जहां-जहां प्रचार किया, उनमें से बीजेपी 70 फीसदी विधानसभा सीटें हार गई.

पीएम नरेंद्र मोदी की रैलियों का क्या असर रहा?

  • मध्य प्रदेश में पीएम मोदी ने जिन हिस्सों में रैलियां की, उनमें से बीजेपी को 42.4 फीसदी सीटों पर जीत मिली
  • राजस्थान में पीएम मोदी ने जिन हिस्सों में रैलियां की, उनमें से बीजेपी को 38.0 फीसदी सीटों पर सफलता मिली
  • तेलंगाना में 0.5 फीसदी सीटों पर कामयाबी मिली
  • छत्तीसगढ़ में मोदी मैजिक बेअसर साबित हुआ
  • मिजोरम में भी मोदी मैजिक नहीं चल सका.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  1. पीएम मोदी ने पांचों राज्यों में कुल 30 जगहों पर 80 विधानसभा सीटों के लिए कैंपेनिंग की. इनमें से बीजेपी को 32 सीटों पर जीत हासिल हुई, जबकि 57 सीटों पर हार हाथ लगी.
  2. मध्य प्रदेश और राजस्थान में पीएम मोदी ने सबसे ज्यादा 22 रैलियां की, लेकिन यहां भी बीजेपी को 54 सीटों में से सिर्फ 22 सीटों पर ही जीत मिली.
  3. छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में बीजेपी को कुल 26 सीटों पर जीत हासिल हुई. इन तीनों ही राज्यों में पीएम मोदी ने कुल 8 रैलियां की थीं.

मध्य प्रदेश में किन इलाकों में मोदी मैजिक चला और कहां बेअसर रहा?

  • मंदसौर, झाबुआ, रीवा में असरदार रहीं पीएम मोदी की रैलियां
  • ग्वालियार, जबलपुर, इंदौर और शहडोल में भी पीएम मोदी की रैलियों का दिखा असर
  • छतरपुर, विदिशा और छिंदवाड़ा में बेअसर रहीं पीएम मोदी की रैलियां

राजस्थान में कहां चला 'मोदी मैजिक', कहां रहा बेअसर?

  • नागौर, भीलवाड़ा में पीएम मोदी की रैलियां वोटरों को बूथ तक लाने में कामयाब रहीं
  • हनुमानगढ़, सीकर, भरतपुर, जोधपुर, सुमेरपुर, बेनेश्वर धाम, दौसा में वोटरों को नहीं रिझा सके पीएम मोदी
  • अलवर, जयपुर और कोटा में कुछ हद तक वोट बीजेपी के पक्ष में रहा

इनपुट : इंडिया स्पेंड

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 18 Dec 2018,01:40 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT