ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल का PM मोदी को चैलेंज, किसान कर्जमाफी करवा कर रहेंगे

क्या राहुल गांधी ने BJP को बैकफुट में डाला?

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या मोदी सरकार चुनाव से पहले पूरे देश में किसानों की कर्जमाफी के ऐलान की तैयारी कर रही है? कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को जिस तरह का चैलेंज दिया है उससे तो ऐसा ही लगता है. लेकिन राहुल की रणनीति साफ है किसी भी कीमत पर बीजेपी को कर्ज माफी का क्रेडिट नहीं लेने देंगे.

असल में मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ तीनों राज्यों में कांग्रेस ने किसानों की कर्जमाफी का ऐलान किया था और तीनों ही राज्यों में कांग्रेस सरकार बन गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मोदी सरकार के अंदर भी इस बात को लेकर मंथन चल रहा है कि चुनाव से पहले किसान कर्जमाफी कर दी जाए. हालांकि मोटे अनुमान के मुताबिक इसमें 4 लाख करोड़ रुपए तक बोझ आ सकता है.

कर्जमाफी का क्रेडिट बीजेपी को नहीं लेने देगी कांग्रेस

राहुल के मुताबिक पीएम मोदी के पास साढ़े चार साल का वक्त था. उनके पास दो विकल्प थे या तो किसानों का कर्जा माफ कर दें या चोरी करवा लें. अब कांग्रेस कर्ज माफी के लिए इतना दबाव डालेगी कि मानना ही पड़ेगा. हिंदुस्तान के किसानों डरो मत, घबराओ मत आपका काम होने वाला है.

राहुल गांधी की इन बातों से लगता है कि कांग्रेस को भी ये अहसास है कि बीजेपी कर्जमाफी का ऐलान कर सकती है. बीजेपी को क्रेडिट न मिले इसलिए कांग्रेस नेता राहुल ने कहा

हम मोदी जी को सोने नहीं देंगे, उनसे कर्जा माफी लेकर दिखाएंगे, मोदीजी को कर्जा माफ कराए बिना छोड़ेंगे नहीं, हम नरेंद्र मोदी से दबाव डलवाकर कर्जा माफ कराएंगे.   

कांग्रेस अध्यक्ष के मुताबिक अगर मोदी सरकार नहीं मानी तो 2019 चुनाव में कांग्रेस इसे मुद्दा बनाकर उतरेगी.

राहुल ने बार बार मोदी सरकार की तरफ सवाल उछाला ...आप देश को बताइए कर्जा माफ कब करेंगे, आपको किसानों का कर्जा माफ करना होगा

कांग्रेस अध्यक्ष के मुताबिक मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के दो घंटे के अंदर कर्जमाफी का ऐलान हो गया. राजस्थान में भी जल्द ही कर्ज माफी का ऐलान कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वादा किया था कि दस दिन में कर्ज माफ कर देंगे लेकिन एक दिन में कर दिया इस लिहाज से उनका प्रदर्शन 10 गुना अच्छा है.

राफेल और अनिल अंबानी पर वार बरकरार

राहुल ने राफेल और अनिल अंबानी को लेकर पीएम मोदी को फिर निशाना बनाया.

अनिल अंबानी पर 45 हजार करोड़ रुपए का कर्जा है फिर भी प्रधानमंत्री ने राफेल मामले में उन्हें फायदा दिलाया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

टाइपो गलतियां अब बहुत होंगी

राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले में कुछ बदलाव के लिए लगाई गई सरकार की अर्जी पर उन्होंने कटाक्ष किया...

अब टाइपो गलतियां बहुत निकलेंगीं, एक के बाद एक टाइपो गलतियां सामनेआएंगी. नोटबंदी, कर्जमाफी सब मामलों में टाइपो गलती निकलेगी.

राहुल का अंदाज साफ है अगर मोदी सरकार चुनाव से पहले किसान कर्जमाफी का ऐलान करती है तो कांग्रेस लोगों को अहसास कराएगी कि उसके दबाव की वजह से ही ऐसा हो पाया है इसलिए क्रेडिट कांग्रेस को मिलना चाहिए.

लेकिन अगर बीजेपी चुनाव से पहले कर्जमाफी का ऐलान नहीं करती तो कांग्रेस वादा करेगी कि सरकार बनी तो पूरे देश में किसानों की कर्जमाफी की जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×