Home News India MP में मोदी की रैली वाले इलाकों में BJP को 30 में 3 सीट मिली
MP में मोदी की रैली वाले इलाकों में BJP को 30 में 3 सीट मिली
MP की वो 30 सीटें जहां पर मोदी जी उम्मीदवारों को जिताने आए थे
अंशुल तिवारी
भारत
Updated:
i
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(फोटोः @NarendraModi)
✕
advertisement
मध्य प्रदेश में 2013 में मोदी मैजिक ने बीजेपी को 230 में से 165 सीटें दिलाई थीं. लेकिन इस बार लगता है एमपी में पीएम मोदी का जादू चला नहीं.
चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बीजेपी उम्मीदवारों की जीत के लिए भरपूर जोर लगाया लेकिन जिन इलाकों में मोदी की रैलियां हुईं उनमें करीब 30 सीटों में बीजेपी को सिर्फ 3 सीटें ही मिलीं.
बीजेपी 2013 की 165 सीटों से अब 109 सीटों पर सिमटकर रह गई. हालांकि कांग्रेस को सिर्फ 5 सीटें ज्यादा मिलीं पर उसे एसपी बीएसी की मदद से बहुमत मिल गया.
नए मुख्यमंत्री कमलनाथ की संसदीय सीट छिंदवाड़ा में कांग्रेस ने सातों सीटों जीतीं लेकिन यहां पीएम की रैली के बावजूद बीजेपी खाता भी नहीं खोल सकी. इसी तरह छतरपुर में बीजेपी सिर्फ एक सीट ही जीत पाई.
आइए पहले आपको बताते हैं पीएम मोदी ने जिन 10 सीटों विधानसभा सीटों पर रैली की उसमें 6 पर बीजेपी जीती 4 पर हारी.
मोदी की रैली वाली सीटें जो बीजेपी ने जीती
मंदसौर
इंदौर-2
झाबुआ
शहडोल
जबलपुर
रीवा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मध्यप्रदेश की सीटें जिसमें मोदी ने रैली की और बीजेपी हार गई
ग्वालियर ईस्ट
छिंदवाड़ा
छतरपुर
विदिशा
पीएम मोदी की MP में करीब 10 रैलियां हुईं जिनसे सटी हुई करीब 30 विधानसभा सीट आती हैं. इनमें ज्यादातर कांग्रेस जीती
लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि बीजेपी आने वाले चुनाव में पीएम मोदी के मैजिक पर निर्भर नहीं होगी. बल्कि खबरें हैं कि मोदी लोकसभा चुनाव के ऐलान के पहले जनवरी अंत तक पूरे देश में दो दर्जन से ज्यादा रैलियां करेंगे.
बीजेपी ने साफ कर दिया है कि 2014 की तरह 2019 में भी बीजेपी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री मोदी ही होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)