Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP में मोदी की रैली वाले इलाकों में BJP को 30 में 3 सीट मिली

MP में मोदी की रैली वाले इलाकों में BJP को 30 में 3 सीट मिली

MP की वो 30 सीटें जहां पर मोदी जी उम्मीदवारों को जिताने आए थे

अंशुल तिवारी
भारत
Updated:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
i
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(फोटोः @NarendraModi)

advertisement

मध्य प्रदेश में 2013 में मोदी मैजिक ने बीजेपी को 230 में से 165 सीटें दिलाई थीं. लेकिन इस बार लगता है एमपी में पीएम मोदी का जादू चला नहीं.

चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बीजेपी उम्मीदवारों की जीत के लिए भरपूर जोर लगाया लेकिन जिन इलाकों में मोदी की रैलियां हुईं उनमें करीब 30 सीटों में बीजेपी को सिर्फ 3 सीटें ही मिलीं.

बीजेपी 2013 की 165 सीटों से अब 109 सीटों पर सिमटकर रह गई. हालांकि कांग्रेस को सिर्फ 5 सीटें ज्यादा मिलीं पर उसे एसपी बीएसी की मदद से बहुमत मिल गया.

नए मुख्यमंत्री कमलनाथ की संसदीय सीट छिंदवाड़ा में कांग्रेस ने सातों सीटों जीतीं लेकिन यहां पीएम की रैली के बावजूद बीजेपी खाता भी नहीं खोल सकी. इसी तरह छतरपुर में बीजेपी सिर्फ एक सीट ही जीत पाई.

आइए पहले आपको बताते हैं पीएम मोदी ने जिन 10 सीटों विधानसभा सीटों पर रैली की उसमें 6 पर बीजेपी जीती 4 पर हारी.

मोदी की रैली वाली सीटें जो बीजेपी ने जीती

  • मंदसौर
  • इंदौर-2
  • झाबुआ
  • शहडोल
  • जबलपुर
  • रीवा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मध्यप्रदेश की सीटें जिसमें मोदी ने रैली की और बीजेपी हार गई

  • ग्वालियर ईस्ट
  • छिंदवाड़ा
  • छतरपुर
  • विदिशा

पीएम मोदी की MP में करीब 10 रैलियां हुईं जिनसे सटी हुई करीब 30 विधानसभा सीट आती हैं. इनमें ज्यादातर कांग्रेस जीती

  1. सुमावली : कांग्रेस
  2. अंबाह : कांग्रेस
  3. ग्वालियर रूरल : बीजेपी
  4. जौरा: कांग्रेस
  5. अटेर: बीजेपी
  6. दिमनी: कांग्रेस
  7. ग्वालियर ईस्ट: कांग्रेस
  8. भिंड: बीएसपी
  9. लहार: कांग्रेस
  10. डबरा: कांग्रेस
  11. मेहगांव: कांग्रेस
  12. सेंवढ़ा: कांग्रेस
  13. भांडेर: कांग्रेस
  14. गोहद : कांग्रेस
  15. ग्वालियर साउथ: कांग्रेस
  16. ग्वालियर सदर: कांग्रेस
  17. मुरैना: कांग्रेस
  18. भितरवार: कांग्रेस
  19. जुन्नारदेव: कांग्रेस
  20. अमरवाड़ा विधानसभा सीटः कांग्रेस
  21. पंडौरा विधानसभा सीटः कांग्रेस
  22. चौरई विधानसभा सीटः कांग्रेस
  23. सोंसर विधानसभा सीटः कांग्रेस
  24. छिंदवाड़ा विधानसभा सीटः कांग्रेस
  25. परसिया विधानसभा सीटः कांग्रेस
  26. महाराजपुर विधानसभा सीटः कांग्रेस
  27. चन्‍दला विधानसभा सीटः बीजेपी
  28. राजनगर विधानसभा सीटः कांग्रेस
  29. छतरपुर विधानसभा सीटः कांग्रेस
  30. बिजावर विधानसभा सीटः समाजवादी पार्टी
  31. मलहरा विधानसभा सीटः कांग्रेस

लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि बीजेपी आने वाले चुनाव में पीएम मोदी के मैजिक पर निर्भर नहीं होगी. बल्कि खबरें हैं कि मोदी लोकसभा चुनाव के ऐलान के पहले जनवरी अंत तक पूरे देश में दो दर्जन से ज्यादा रैलियां करेंगे.

बीजेपी ने साफ कर दिया है कि 2014 की तरह 2019 में भी बीजेपी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री मोदी ही होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Dec 2018,04:50 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT