Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना' लॉन्च: 300 यूनिट फ्री बिजली के लिए ऐसे करें अप्लाई

'पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना' लॉन्च: 300 यूनिट फ्री बिजली के लिए ऐसे करें अप्लाई

'PM Surya Ghar: Muft Bijli Yojna' का लक्ष्य हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करके 1 करोड़ घरों को रोशन करना है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>रूफटॉप सोलर योजना से 300 यूनिट बिजली मिलेगी फ्री- PM मोदी, जानें कैसे करें आवेदन</p></div>
i

रूफटॉप सोलर योजना से 300 यूनिट बिजली मिलेगी फ्री- PM मोदी, जानें कैसे करें आवेदन

फोटो- Altered By Quint Hindi

advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 13 फरवरी को छतों पर सौर पैनल (Roof Tops Solar Pannel) लगाने वाले 'पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना' (PM Surya Ghar: Muft Bijli Yojna) को लॉन्च किया. इस योजना में 75000 करोड़ रूपये से अधिक का निवेश होगा. इस योजना का लक्ष्य हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करके 1 करोड़ घरों को रोशन करना है.

इस योजना की घोषणा पहली बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट 2024-25 के दौरान की थी.

योजना के लाभार्थियों को मिलेगी सब्सिडी- PM मोदी

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट के जरिए बताया कि सौर पैनल योजना के तहत, इस योजना के लाभार्थियों को पर्याप्त सब्सिडी प्रदान की जाएगी. यह सब्सिडी सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी. साथ ही बैंक ऋणों की सुविधा होगी. केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि लोगों पर लागत का कोई बोझ न पड़े.

सभी हितधारकों को एक नेश्नल ऑनलाइन पोर्टल से जोड़ा जाएगा जिससे और सुविधा होगी.

PM मोदी ने आगे कहा, इस योजना को जमीनी स्तर पर लोकप्रिय बनाने के लिए शहरी, स्थानीय निकायों और पंचायतों को अपने अधिकार क्षेत्र में छत पर सौर प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. और साथ ही इस योजना से लोगों को अधिक आय, कम बिजली बिल और रोजगार भी उत्पन्न होगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के लिए कैसे करें आवेदन?

स्टेप: 1

  • पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के ऑफिशियल वेबसाइट https://pmsuryagarh.gov.in पर जाएं.

  • 'अप्लाई रूफटॉप सोलर' पर क्लिक करे.

  • इसके बाद अपना राज्य और जिला चुनें.

  • अपनी बिजली वितरण कंपनी का चयन करें और अपना बिजली कंज्यूमर (उपभोक्ता) नंबर भरें.

  • अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें.

स्टेप: 2

  • अपने मोबाईल नंबर और बिजली कंज्यूमर नंबर से लॉग इन करें.

  • दिए गए फॉर्म के अनुसार रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन करें.

स्टेप: 3

  • फॉर्म अप्रूवल का इंतजार करें.

  • अप्रूव होने के बाद अपने डिस्कॉम (बिजली वितरण कंपनी) में किसी भी रजिस्टर्ड विक्रेता से प्लांट लगवाएं.

स्टेप: 4

  • प्लांट लग जाने के बाद प्लांट का डिटेल भरें और नेट मीटर के लिए आवेदन करें.

स्टेप: 5

  • नेट मीटर की स्थापना और डिस्कॉम (बिजली वितरण कंपनी) द्वारा निरीक्षण के बाद, वे पोर्टल से कमीशनिंग प्रमाणपत्र तैयार करेंगे.

स्टेप: 6

  • जब आपको कमीशनिंग रिपोर्ट मिल जाए तब पोर्टल के माध्यम से बैंक खाते का विवरण और एक कैंसिल चेक सबमिट करें.

  • इसके बाद 30 दिनों के भीतर आपके बैंक खाते में आपकी सब्सिडी प्राप्त हो जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT