ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान में 5 लाख परिवारों को 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी! लेकिन बजट में एक पेंच है

Rajasthan Budget 2024-25: राजस्थान की नवगठित भजन लाल शर्मा सरकार में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने अंतरिम बजट पेश किया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Rajasthan Budget 2024-25: राजस्थान (Rajasthan) की नवगठित भजन लाल शर्मा सरकार ने गुरुवार, 8 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024- 25 का बजट पेश किया. राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट पेश करते हुए, राज्य के विभिन्न योजनाओं और उनके लागत पर चर्चा की. वित्त मंत्री ने बताया कि यह अंतरिम बजट है और 2024-25 का पूर्ण बजट जुलाई में पेश किया जाएगा.

आईए जानतें हैं राजस्थान के बजट में कौन- कौन सी बड़ी- बड़ी योजनाएं शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

300 यूनिट बिजली फ्री- लेकिन एक पेंच है

बजट में कई बड़ी- बड़ी घोषणाएं की गईं. वित्त मंत्री दीया कुमारी ने राज्य के पांच लाख परिवारों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का फायदा देने की बात कही है. हालांकि इसमें एक कैच है.

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि सोलर पैनल के जरिए राज्य के 5 लाख परिवारों को मुफ्त में बिजली दी जाएगी. वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए ऐलान के तहत राजस्थान में 5 लाख घरों के छत पर सोलर पैनल लगाया जाएगा. जिससे इन परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी.

450 रूपये में गैस सिंलिंडर

राज्य के वित्तीय बजट में राज्य के 73 लाख गरीब परिवारों के महिलाओं को 450 रुपये में गैस सिलिंडर देने का प्रस्ताव पेश किया गया. सिलिंडर की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री ने कहा, हमने प्रदेश की जनता को दिए आश्वासन और माननीय पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटियों को लागू करने की दिशा में तेजी से काम करना शुरू कर दिया है.

70,000 सरकारी पदों पर भर्तियों की घोषणा

वित्त मंत्री ने सरकारी पदों पर भर्तियों की घोषणा की. दिया कुमारी ने कहा कि आगामी वर्ष 70000 सरकारी पदों पर भर्ती की जाएगी.

'लाडो प्रोत्साहन योजना'

वित्तीय वर्ष 2024- 25 के बजट में "लाडो प्रोत्साहन योजना" के तहत बेटी के जन्म पर राजस्थान सरकार द्वारा गरीब परिवारों को एक लाख रूपए की राशि दी जाएगी.

बुजुर्गों के लिए रोडवेज बसों के किराये में छूट पर वृद्धि

प्रदेश के 60-80 वर्ष तक की आयु के वरिष्ठ नागरिकों को रोडवेज बसों में  50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. इससे पहले किरायों में 30 प्रतिशत तक की छुट थी.

वित्तीय वर्ष 2024- 25 अंतरिम बजट की अन्य बड़ी घोषणाएं

  • 20 मंदिरों के विकास कार्यों के लिए 3,00 करोड़ रुपये.

  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए 500 इलेक्ट्रिक बसों की घोषणा.

  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन में अब 1,150 रूपये प्रतिमाह मिलेंगे.

  • मिशन ओलंपिक 2028 की घोषणा.

  • महिलाओं को पहले प्रसव पर मिलने वाली राशि 5,000 से बढ़ाकर 6000 रूपये कर दी गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×