advertisement
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) केदारनाथ (Kedarnath) पहुंच चुके हैं. मोदी ने केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान वह यहां कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. इसमें आदि शंकराचार्य (Adi Shankracharya) की प्रतिमा का अनावरण के अलावा मंदाकिनी रिटेनिंग वाल आस्थापथ और घाट, तीर्थ पुरोहित आवास और मंदाकिनी नदी पर बना गरुड़चट्टी पुल शामिल है.
केदारपुरी में पहले चरण में 225 करोड़ की लागत से आदि शंकराचार्य की समाधि स्थली में आदि शंकाराचार्य की प्रतिमा की स्थापना, सरस्वती, मंदाकिनी नदियों और उनके घाटों की सुरक्षा, सेतु निर्माण, तीर्थ पुरोहितों के आवास का निर्माण, आस्था पथ संबंधी काम पूरे हो चुके हैं.
केदारनाथ यात्रियों की सुविधा के लिए पैदल यात्रा मार्ग पर पहले पड़ाव गौरीकुंड से लेकर केदारनाथ धाम तक जगह-जगह फैब्रिकेटेड रेन शेल्टर भी बनाए जा रहे हैं. इस पर कुल 4.22 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
केदारनाथ धाम में पूजा के सफल आयोजन के मद्देनजर रावल और पुजारियों को एक छत के नीचे सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरस्वती नदी के पास तीन मंजिला भवन का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 18 कक्ष होंगे. इसके लिए 10 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं.
साल 2013 की आपदा में केदारनाथ स्थित शंकराचार्य की समाधि भी बह गई थी. प्रधानमंत्री के दिशा-निर्देशन में समाधि विशेष डिजाइन से तैयार की गई. साथ ही वहां शंकराचार्य की 35 टन वजनी प्रतिमा भी स्थापित कर दी गई है.
इन सह के अलावा केदारनाथ में एक म्यूजियम भी तैयार हो रहा जो धाम की स्थापना से लेकर अब तक का सफर बताएगा, उत्तराखंड की लोक संस्कृति से भी श्रद्धालु परिचित होंगे.
इसके साथ ही धाम में श्रद्धालुओं के लिए आधारभूत सुविधाएं जुटाई गई हैं और यह क्रम जारी है. केंद्र की प्रसाद योजना के तहत धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केदारनाथ यात्रा मार्ग पर अवस्थापना सुविधाएं विकसित की गई हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)