ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी ने किए केदारनाथ के दर्शन, 130 करोड़ के प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन

पीएम मोदी ने श्री आदि शंकराचार्य की समाधि और प्रतिमा का भी उद्घाटन किया.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 5 नवंबर को उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Dham) में दर्शन किए और कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. केदारनाथ पहुंचकर पीएम मोदी ने मंदिर में दर्शन किए और पूजा की. पीएम मोदी ने श्री आदि शंकराचार्य की समाधि और प्रतिमा का भी उद्घाटन किया. उन्होंने 100 करोड़ से ज्यादा की लागत की परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी सुबह देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल गुरमीत सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उनका स्वागत करने पहुंचे. इसके बाद पीएम मोदी केदारनाथ के लिए रवाना हुए. केदारनाथ मंदिर में पीएम मोदी ने भगवान केदार का रुद्राभिषेक और पूजा-अर्चना की.

  • 01/02

    (फोटो: ट्विटर/BJP)

  • 02/02

    (फोटो: ट्विटर/BJP)

इन परियोजनाओं को 130 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पूरा किया गया है. प्रधानमंत्री संगम घाट पुनर्विकास, प्राथमिक चिकित्सा और पर्यटक सुविधा केंद्र, प्रशासनिक कार्यालय और अस्पताल, दो अतिथि गृह, पुलिस स्टेशन, कमान एवं नियंत्रण केंद्र, मंदाकिनी आस्थापथ, कतार प्रबंधन और वर्षा आश्रय तथा सरस्वती नागरिक सुविधा भवन सहित विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे, जिनकी कुल लागत 180 करोड़ रुपये से अधिक है.

श्री आदि शंकराचार्य समाधि का उद्घाटन किया

पीएम मोदी ने जनसभा को किया संबोधित

केदारनाथ मंदिर में दर्शन और श्री आदि शंकराचार्य समाधि के उद्घाटन के बाद, जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "बरसों पहले जो नुकसान यहां हुआ था, वो अकल्पनीय था. जो लोग यहां आते थे, वो सोचते थे कि क्या ये हमारा केदार धाम फिर से उठ खड़ा होगा? लेकिन मेरे भीतर की आवाज कह रही थी की ये पहले से अधिक आन-बान-शान के साथ खड़ा होगा."

"इस आदि भूमि पर शाश्वत के साथ आधुनिकता का ये मेल, विकास के ये काम भगवान शंकर की सहज कृपा का ही परिणाम हैं. मैं इन पुनीत प्रयासों के लिए उत्तराखंड सरकार का, मुख्यमंत्री धामी जी का, और इन कामों की जिम्मेदारी उठाने वाले सभी लोगों का भी धन्यवाद करता हूं."
केदारनाथ में पीएम मोदी
0

PM के दौरे से पहले CM ने केदारनाथ के पुरोहितों को मनाया

पीएम नरेंद्र मोदी के केदारनाथ धाम दौरे से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 3 नवंबर को केदारनाथ पहुंचकर तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात की थी. देवास्थम बोर्ड को लेकर तीर्थ पुरोहित नाराज चल रहे हैं. कुछ दिनों पहले पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को तीर्थ पुरोहितों के गुस्से का सामना करना पड़ा था.

पीएम के दौरे का भी विरोध किया जा रहा था, लेकिन धामी ने कुछ दिनों पहले ही पुरोहितों से मुलाकात कर मामले को शांत कर लिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×