Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सुप्रियो से बोले प्रकाश: चमड़ी उधेड़ने की धमकी देना संस्कृति नहीं

सुप्रियो से बोले प्रकाश: चमड़ी उधेड़ने की धमकी देना संस्कृति नहीं

आसनसोल में बाबुल सुप्रियो ने दिया था विवादास्पद बयान

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
प्रकाश राज ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर खुलकर बोला  
i
प्रकाश राज ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर खुलकर बोला  
(screengrab)

advertisement

एक्टर प्रकाश राज ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बीजेपी नेता और सांसद बाबुल सुप्रियो को खूब खरी-खोटी सुनाई. प्रकाश राज को सुप्रियो के आसनसोल में दिए गए बयान पर ऐतराज था. पिछले हफ्ते सुप्रियो ने आसनसोल में कुथ स्थानीय लोगों की चमड़ी उधेड़ देने की बात कही थी. सुप्रियो उस दौरान दंगा प्रभावित आसनसोल की यात्रा पर थे. आसनसोल में रामनवमी के बाद दंगा भड़का था.

पढ़ें ये भी: CBSE लीक: 2 शिक्षक समेत 3 हिरासत में,इकनॉमिक्स पेपर से जुड़ा मामला

प्रकाश राज ने चर्चा के दौरान सुप्रियो से कहा, ‘आपके नेता अच्छे वक्ता हैं. वे लगातार बोलते हैं. आज जब हम सांस्कृतिक युद्ध के बारे में बात करते हैं तो हम आपके व्यवहार को देखते हैं. क्या आप जानते हैं संस्कृति क्या होती है? यहां हम सब कलाकार हैं. हमें ज्यादा संवेदनशील होने की जरूरत है.’

क्या आप उसका दर्द समझ सकते हैं जिसने अपना बेटा खोया हो. बंगाल में एक इमाम ने दंगों में अपने बेटे को खोने के बावजूद सांप्रदायिकता न फैलाने की बात कही. उन्होंने नफरत न फैलाने की बात कही. यह हमारी संस्कृति है न कि तुम्हारा किसी की चमड़ी उधेड़ देने की धमकी देना.
प्रकाश राज एक्टर

इतना सुनते ही तुरंत सुप्रियो ने बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने शुक्रवार को 15 मिनट इमाम से बात की. बाबुल सुप्रियो ने दावा किया कि उन्होनें वे शब्द तृणमूल के कार्यकर्ताओं के लिए कहे थे, जो गड़बड़ पैदा कर रहे थे.

आसनसोल में तनाव के बीच बुधवार को जिला अस्पताल में आसनसोल के नूरानी मस्जिद के इमाम इम्तदुल्लाह रशीद के सबसे छोटे बेटे हाफिज सब्कातुल्ला का शव मिला था. उनके सिर और गले पर चोट के गहरे निशान थे. अपने 16 साल के मामूस बच्चे को सुपुर्दे-खाक करने के बाद ईदगाह में मौजूद सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए इमाम ने लोगों से अपील की-

<b>मैंने अपना बेटा खोया है, इसे आप सांप्रदायिक मुद्दा ना बनाएं, अगर आप मुझसे प्यार करते हैं, तो अमन बहाल करें.</b>
इमाम इम्तदुल्लाह रशीद

बाबुल सुप्रियो ने इमाम के पक्ष में ट्वीट भी किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT