advertisement
वीडियो प्रोड्यूसर/एडिटर: मौसमी सिंह
उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव (UP Block Pramukh Election) के दौरान हिंसा और महिलाओं की साड़ी खींचने और उनके साथ अभद्रता की घटना सामने आई थी. अब उस घटना के बाद उत्पीड़न का शिकार हुई महिलाओं से मिलने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) लखीमपुर खीरी पहुंची हैं.
प्रियंका गांधी ने लखीमपुर के पसगंवा गांव में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार रितु सिंह और उनकी प्रस्तावक अनीता यादव से मुलाकात की.
प्रियंका गांधी ने दोनों से मुलाकात कर कहा, "डरना नहीं है, हम आपके साथ हैं." अनीता से मुलाकात पर प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं महिला होने के नाते अनीता से मिलने आई हूं. यहां किसी दल के नाते नहीं आई.
प्रियंका ने आगे कहा,
रितु सिंह और उनकी प्रस्तावक अनीता यादव ने भी प्रियंका से चुनाव के दौरान हुए बदसलूकी के बारे में बताया.
दरअसल, उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान लखीमपुर खीरी के पसगवां में क्षेत्र पंचायत प्रमुख के नामांकन के दौरान पहले तो समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार रितु सिंह की प्रस्तवाक अनीता यादव का एक वीडियो सामने आया जिसमें दो लोग उनकी साड़ी पकड़कर उन्हें खींच रहे हैं. उसके बाद एक और वीडियो सामने आया जिसमें कई लोग रितु सिंह को नामंकन करने से रोक रहे थे, जिसमें उनके साथ भी अभद्रता की गई और साड़ी खींचने का मामला सामने आया.
इस मामले में 6 पुलिस वाले सस्पेंड किए गए हैं. पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ), पसगवां थाना प्रभारी (एसएचओ), चौकी प्रभारी एक इंस्पेक्टर और तीन सब-इंस्पेक्टर समेत कुल छह पुलिसवालों को निलंबित किया गया है. साथ ही इस मामले में एक शख्स की गिरफ्तारी की भी खबर है.
बता दें कि साल 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव है. चुनाव को देखते हुए कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी यूपी के तिन दिवसीय दौरे पर हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)