ADVERTISEMENTREMOVE AD

दबंगों के हवाले रहा UP का ब्लॉक प्रमुख चुनाव, बेबस दिखी पुलिस

राज्य के कई हिस्सों से किडनैपिंग की कोशिश, पुलिस के आला अधिकारियों से हिंसा जैसी घटनाएं सामने आई हैं

Updated
राज्य
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो एडिटर- पुनीत भाटिया

वीडियो प्रोड्यूसर- कनिष्क दांगी

वीडियो इनपुट- पीयूष राय, विवेक मिश्रा

यूपी में हुए ब्लॉक प्रमुख चुनावों का कंट्रोल दबंगों के हाथों में दिखाई दिया. राज्य के कई हिस्सों से किडनैपिंग की कोशिश, पुलिस के आला अधिकारियों से हिंसा जैसी घटनाएं सामने आईं. कहीं पुलिस से बदसुलूकी हुई. तो कहीं दो दलों के बीच हो रही झड़प को सुलझाने में पुलिस बेबस दिखाई दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इटावा : एसपी को थप्पड़

इटावा में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान कुछ लोगों ने फायरिंग और पत्थरबाजी की. SSP इटावा ने बताया, "कुछ लोग वोटिंग केंद्र के नजदीक आ गए. पुलिस ने उन्हें रोका तो उन्होंने फायरिंग और पत्थरबाजी शुरू कर दी. एक व्यक्ति ने SP को थप्पड़ भी मारा."

एसपी सिटी प्रशांत कुमार के साथ बीजेपी विधायक सरिता भदौरिया के समर्थकों ने कथित तौर पर हाथापाई की. एसपी प्रशांत का एक वीडियो भी वायरल हुई. जिसमें वे 'बीजेपी के लोगों' की तरफ से थप्पड़ मारे जाने की बात कहते दिख रहे थे.

प्रयागराज में किडनैपिंग की कोशिश

नैनी के चाका में बीडीसी के सदस्य मुमताज हुसैन दिनदहाड़े किडनैप करने की कोशिश हुई. चाका ब्लॉक के मतदान केंद्र के सामने कुछ लोगों ने मुमताज को जबरन सफेद रंग की स्कॉर्पियो में ले जाने की कोशिश की. घटना का वीडियो वायरल है, जिसमें पुलिस बीच-बचाव करती भी दिखी.

चंदौली में बेबस दिखी पुलिस

10 जुलाई को मतदान के दौरान चंदौली जिले में बीजेपी और सपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते मामला बिगड़ा और फिर नौबत पत्थरबाजी तक आ पहुंची. ये घटना ब्लॉक ऑफिस के पास ही हुई. लेकिन, पुलिस पूरी तरह बेबस दिखाई दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्नाव में पत्रकार पर हमला

उन्नाव में सीडीओ दिव्यांशु पटेल ने चुनाव के दौरान कवरेज कर रहे एक टीवी पत्रकार से कथित मारपीट की. सीडीओ का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वे पत्रकार का फोन तोड़ते दिख रहे हैं. मामले में सीडीओ दिव्यांशु पटेल का स्पष्टीकरण भी आया है. उन्होंने कहा कि उन्हें ये जानकारी नहीं थी कि जिस शख्स के साथ धक्का-मुक्की हुई, वह पत्रकार है. सीडीओ ने घटना को लेकर माफी भी मांगी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×