advertisement
पंजाब की चन्नी सरकार ने 18 दिसंबर को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) में कथित बेअदबी के प्रयास की जांच के लिए रविवार, 19 दिसंबर को एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर दिया है. कथित बेअदबी की कोशिश के बाद भीड़ ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.
दरबार साहिब में बेअदबी की घटना को सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने रविवार, 19 दिसंबर को कहा कि डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है, जो दो दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट पेश करेगा. यह जानकारी डिप्टी सीएम ऑफिस ने दी है.
पुलिस ने कहा कि शनिवार को उक्त व्यक्ति को गुस्साए भक्तों ने पीट-पीट कर मार डाला, जब उसने स्वर्ण मंदिर में कथित तौर पर बेअदबी करने का प्रयास किया था.
स्वर्ण मंदिर की तरह अब रविवार, 19 दिसंबर को कपूरथला जिले के निजामपुर गांव में गुरू ग्रंथ साहिब की कथित बेअदबी के चलते एक शख्स की हत्या का मामला सामने आया .
रिपोर्ट के अनुसार पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया, लेकिन मौजूद भीड़ ने जोर देकर कहा कि सामने पूछताछ की जाए. स्थानीय लोगों ने पुलिस से झड़प के बाद युवक की हत्या कर दी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)