ADVERTISEMENTREMOVE AD

"स्वर्ण मंदिर में बेअदबी": नेताओं ने जताई साजिश की आशंका, हत्या पर चुप्पी

केजरीवाल, बीजेपी समेत तमाम लोगों ने जताई कथित बेअदबी में साजिश की आशंका

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमृतसर (Amritsar) में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की कथित "बेअदबी" करने पर शनिवार को श्री हरमंदिर साहिब में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी.

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. फिलहाल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.

अमृतसर पुलिस के डीसीपी ने बताया कि मारे गए युवक की उम्र 24-25 साल के आसपास है. वीडियो में दिखता है कि युवक सचखंड के भीतर, लोगों द्वारा मत्था टिकाने की जगह से रेलिंग फांदकर अंदर गुरू ग्रंथ साहिब के पास पहुंच जाता है और वहां रखी कृपाण उठाने की कोशिश करता है. लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उस पर काबू पा लिया.

इसके बाद युवक की इतनी पिटाई की जाती है कि उसकी मौत हो जाती है. बेअदबी के मामले पर मुख्यमंत्री समेत कई राजनीतिक नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है. हालांकि युवक की हत्या पर ज्यादातर ने चुप्पी साध रखी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएमओ पंजाब ने ट्वीट कर लिखा, "सीएम ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और जांच के आदेश दिए हैं. ताकि घटना के पीछे का उद्देश्य और साजिशकर्ताओं का पर्दाफाश हो सके."

वहीं बीजेपी ने बेअदबी की घटना की कड़ी निंदा करते हुए मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है.

मैं दरबार साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब को अपवित्र करने के प्रयास की कड़ी निंदा करता हूं. मैं यह भी मांग करता हूं कि चरणजीत चन्नी के नेतृत्व वाली सरकार इस मामले को तुरंत सीबीआई को सौंपे ताकि सच्चाई का पता चल सके.
आरपी सिंह, राष्टीय प्रवक्ता बीजेपी

नेताओं ने घटना में साजिश की संभावना जताई, युवक की हत्या पर मौन 

पंजाब में अपना राजनीतिक वजूद मजबूत करने की कोशिश में लगी आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने लिखा..."आज श्री दरबार साहिब में हुई बेअदबी की घटना बेहद दुखदायी है. सब लोग सदमे में हैं. ये बहुत बड़ी साजिश हो सकती है. दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले."

पांच बार पंजाब के सीएम रह चुके एस प्रकाश सिंह बादल ने आज सचखंड श्री हरमंदर साहिब में बेअदबी करने के जघन्य प्रयास को "हैरान करने वाला और बेहद दर्दनाक" बताया. बादल ने कहा कि अपराध को बयां करने के लिए शब्द नहीं है. इसने दुनिया भर में सिख जनता के मन में गहरी पीड़ा और आक्रोश पैदा किया है."

प्रकाश सिंह बादल ने जताई "साजिश की आशंका"

प्रकाश सिंह बादल ने आगे कहा कि यह अविश्वसनीय है कि "मानवता के सबसे पवित्र मंदिर" में एक अकेला व्यक्ति इस तरह के दर्दनाक और निर्मम अपराध को अंजाम दे सकता है. इसके पीछे एक गहरी साजिश की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पूरी साजिश की जांच होनी चाहिए, पर्दाफाश होना चाहिए और इसकी सजिश के पीछे वालों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए.

अमरिंदर सिंह ने की बेअदबी की निंदा

पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि दरबार साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के प्रयास की भीषण घटना की कड़ी निंदा करते हैं. सरकार को इस बात की तह तक जाना चाहिए कि इस आदमी ने इतना घिनौना काम क्यों किया!
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि अमृतसर में जिस नौजवान द्वारा सचखण्ड श्री हरिमन्दिर साहिब में बेअदबी की कोशिश की गई थी उस शख्स की लाश को फिलहाल अमृतसर के सिविल अस्पताल के डैड हाउस में रखा गया है. पुलिस उसकी शिनाख्त करने में जुटी हुई. शिनाख्त के बाद ही उसका पोस्टमॉर्टम होगा. कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि संबंधित शख्स अमृतसर का नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×