advertisement
आज यानी की 8 नवंबर को नोटबंदी का 1 साल पूरा हो गया. ये सवाल अब भी बरकरार है कि क्या नोटबंदी से देश को कोई फायदा हुआ? क्या इसने अपना असली मकसद हासिल किया? RBI की सालाना रिपोर्ट 2016-17 सामने है. रिपोर्ट में जो आंकड़े हैं, उन्हें सरकार और विपक्ष अपने-अपने चश्मे से देखते रहे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, बैन हुए 500 और 1000 रुपये के 99 फीसदी नोट लौट आए. इसके बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार का अर्थव्यवस्था को कैशलेस और डिजिटल बनाने के अलावा टैक्स दायरा बढ़ाने का मकसद कामयाब रहा. हालांकि, कांग्रेस अब भी इसे मुसीबत का नाम देती है. पूर्म प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, “लोगों पर नोटबंदी को थोपा गया था और 8 नवंबर भारत के लिए एक काला दिन है.”
दिल्ली में जहरीली हवा से फैलते प्रदूषण के बाद अब दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल आज बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को कहा स्कूलों को कुछ दिनों के लिए बंद रखने पर विचार करने को कहा था. जिसके बाद यह फैसला लिया गया.
दरअसल, दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह से पूरे दिन घनी धुंध छाई रही. दरअसल ये जहरीला स्मॉग है, जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने हवा की गिरती क्वालिटी को देखते हुए चेतावनी जारी की थी. इसके बाद स्कूलों को कुछ समय तक बंद रखने का फैसला किया गया.
हिमाचल प्रदेश चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है और कल यानी की 9 नवंबर को वोटिंग होनी है. इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर होने वाले एग्जिट पोल पर 9 नवंबर सुबह आठ बजे से 14 दिसंबर शाम छह बजे तक मंगलवार को रोक लगा दी है.
जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126ए तहत अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए इलेक्शन कमीशन ने दो राज्यों के विधानसभा चुनावों से संबंधित कोई एग्जिट पोल निर्धारित अवधि के दौरान आयोजित करने और उसके परिणाम को किसी भी रूप में प्रकाशित या प्रसारित करने पर रोक लगा दी है. गुजरात में दो चरणों में 9 और 14 दिसंबर को वोटिंग होगी.
टीम इंडिया ने तिरुवंनतपुरम में खेले गए निर्णायक मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर टी-20 सीरीज जीत ली है. न्यूजीलैंड ने फाइनल मैच में टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 8 ओवर के गेम में 68 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 8 ओवर में 6 विकेट खोकर केवल 61 रन ही बना सकी.
बारिश की वजह से मैच तय वक्त के बजाय देरी से शुरू हो सका. लिहाजा, दोनों ही टीमों के लिए 8-8 ओवर का मैच खिलाया गया था. टीम इंडिया ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए पहले टी-20 मैच में जीत हासिल की थी, लेकिन राजकोट में खेले गए दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने अच्छी वापसी करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर दी. लेकिन अब निर्णायक मुकाबले में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने वनडे के बाद अब T-20 सीरीज भी जीत ली है.
देश में ही निर्मित और लंबी दूरी की सब-सॉनिक क्रूज मिसाइल ‘निर्भय’ का सफल परीक्षण किया गया. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के इस मिसाइल का ये पांचवा टेस्ट था, इससे पहले के दूसरे टेस्ट को छोड़कर बाकी टेस्ट में यह मिसाइल फेल हो गई थी.
300 किलोग्राम तक भार ढोने में सक्षम इस मिसाइल का परीक्षण ओडिशा तट पर चांदीपुर से किया गया. डीआरडीओ के सूत्रों ने बताया कि अत्याधुनिक क्रूज मिसाइल को चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के लॉन्च कॉम्प्लैक्स-3 से विशेष रूप से डिजाइन किए गए लॉन्चर से मंगलवार सुबह करीब 11 बज कर करीब 20 मिनट पर छोड़ा गया.
डीआरडीओ के एक वैज्ञानिक ने मिसाइल के प्रक्षेपण के तुरंत बाद कहा कि परीक्षण की सभी शुरुआती प्रक्रिया सफल रहीं. उन्होंने बताया कि विस्तार से आकलन के लिए ट्रैकिंग प्रणाली से डेटा हासिल किया जा रहा है.
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ के दौरान आतंकी जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर के भतीजे को सेना ने मार गिराया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद के प्रवक्ता ने बयान जारी किया है, जिसमें ये कहा गया है कि सोमवार को हुए एनकाउंटर में जो तीन लोग मारे गए थे, उनमें से एक मसूद अजहर का भतीजा तल्हा था.
तल्हा रशीद आउटफिट डिविजनल कमांडर था. मारे गए आतंकियों के कब्जे से 2 एके-47 और एक पिस्टल बरामद हुई है. जवानों को मिली सूचना के मुताबिक आतंकियों ने पुलवामा के अगलर कांडी इलाके में पानाह ली थी और वो किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने वाले थे, जिसके बाद सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे और ऑपरेशन शुरू कर दिया. कई घंटों के सर्च ऑपरेशन के बाद जवानों ने आतंकियों को मार गिराया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)