Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qबुलेट: रफाल डील में रक्षामंत्री का बयान, दिल्ली आएंगे ओबामा

Qबुलेट: रफाल डील में रक्षामंत्री का बयान, दिल्ली आएंगे ओबामा

शनिवार सुबह की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में

द क्विंट
भारत
Published:
शनिवार सुबह की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में
i
शनिवार सुबह की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में
(फोटो कोलाज: Quint Hindi)

advertisement

रफाल डीलः सीतारमण ने देरी के लिए कांग्रेस को ही जिम्मेदार ठहराया

फाइटर प्लेन रफाल के सौदे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. गुरुवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रफाल डील में घोटाले का आरोप लगाते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला था. वहीं शुक्रवार को रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने राहुल के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उल्टे कांग्रेस पर ही सौदे में देरी का आरोप लगाया.

रक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार को इमरजेंसी में यह सौदा करना पड़ा. उन्होंने कांग्रेस पर सत्ता में रहने के बावजूद एक दशक तक सौदे को लटकाए रखने और उससे सेना को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया.

यहां पढ़ें पूरी खबर

गुजरात चुनाव: बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, रूपाणी समेत 70 नाम शामिल

गुजरात चुनावों के लिए बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत 70 नाम इसमें शामिल किए गए हैं. राजकोट पश्चिम से विजय रूपाणी चुनाव लड़ेंगे. उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, मेहसाणा से खड़े होंगे. पीएम मोदी के गृहनगर भावनगर पश्चिम से जीतू भाई वघानी को टिकट दिया गया है. ढोलका से भूपेन्द्र सिंह चुड़ासमा को खड़ा किया गया है.

लिस्ट देखने के लिए क्लिक करें

बराक ओबामा 1 दिसंबर को दिल्ली में, इस बार का एजेंडा है एकदम अलग

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत क्या करने आ रहे हैं? सवाल जितना रोचक है जवाब उतना ज्यादा रोमांचक है. एक दिसंबर को ओबामा दिल्ली में होंगे. ये किसी पूर्व राष्ट्रपति का सामान्य और औपचारिक दौरा नहीं है? ज्यादा सरकारी तामझाम नहीं. बल्कि उनका एजेंडा है युवा लोगों से मुलाकात और सबके लिए मौका है.

पूर्व राष्ट्रपति दिल्ली में टाउनहॉल मीटिंग करेंगे. इसके लिए उन्होंने खासतौर पर 35 साल युवाओं को बुलाया है जहां वो जहां उन्हें लीडरशिप के गुर बताएंगे और उनके अनुभव सुनेंगे.

यहां पढ़ें पूरी खबर

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मूडीज की रेटिंग, नोटबंदी-GST पर सवाल उठाने वालों को जवाब: जेटली

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली(फोटोः PTI)

रेटिंग एजेंसी मूडीज ने सरकार का मूड अच्छा कर दिया है. अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट एजेंसी मूडीज ने 13 साल में पहली बार भारत की रेटिंग बढ़ा दी है. आर्थिक मोर्चे पर आलोचना झेल रही सरकार के लिए ये बड़ी राहत है. सरकार के आर्थिक सुधारों को अच्छे नंबर देते हुए मूडीज ने भारत की बॉन्ड रेटिंग BAA3 से बढ़ाकर BAA2 कर दी है. जबकि रेटिंग आउटलुक 'स्टेबल' रखा है.

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बाकायदा प्रेस कॉफ्रेंस करके मूडीज के फैसले का श्रेय सरकार की तरफ से किए गए सुधारों को दिया है.

यहां पढ़ें पूरी खबर

INDvSL: बारिश की भेंट चढ़ा दूसरा दिन, भारत बैकफुट पर

भारत और श्रीलंका के बीच ईडन गार्डन स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को बारिश का बोलबाला रहा. रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण दो सेशन में 21 ओवरों का ही खेल संभव हो सका. टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक 74 रन पर 5 विकेट खो दिए हैं.

दूसरे दिन टीम इंडिया ने दो विकेट खोए. पहले दिन भी बारिश ने मैच में बाधा डाली थी और सिर्फ 11.5 ओवर का ही खेल संभव हो सका था. भारत ने पहले दिन का अंत तीन विकेट के नुकसान पर 17 रनों के साथ किया था. दूसरे दिन भारत ने पारी शुरू की, लेकिन लंच से पहले ही बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ गया.

यहां पढ़ें पूरी खबर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT