ADVERTISEMENTREMOVE AD

मूडीज की रेटिंग, नोटबंदी-GST पर सवाल उठाने वालों को जवाब: जेटली

2004 के बाद पहली बार बढ़ी सोवरिन रेटिंग

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रेटिंग एजेंसी मूडीज ने सरकार का मूड अच्छा कर दिया है. अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट एजेंसी मूडीज ने 13 साल में पहली बार भारत की रेटिंग बढ़ा दी है. आर्थिक मोर्चे पर आलोचना झेल रही सरकार के लिए ये बड़ी राहत है. सरकार के आर्थिक सुधारों को अच्छे नंबर देते हुए मूडीज ने भारत की बॉन्ड रेटिंग BAA3 से बढ़ाकर BAA2 कर दी है. जबकि रेटिंग आउटलुक 'स्टेबल' रखा है.

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बाकायदा प्रेस कॉफ्रेंस करके मूडीज के फैसले का श्रेय सरकार की तरफ से किए गए सुधारों को दिया है.

वित्तमंत्री अरुण जेटली के मुताबिक

स्नैपशॉट
  • जीएसटी और नोटबंदी पर सवाल उठाने वाले विपक्षी दलों को जवाब
  • लगातार तीन साल से हो रहे आर्थिक सुधारों का असर
  • नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसलों की दुनियाभर में तारीफ
  • अर्थव्यवस्था को डिजिटल बनाने के कदमों की सराहना
  • भारत इंफ्रास्ट्रक्चर में सबसे ज्यादा काम करने वाले देशों में शामिल
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मूडीज ने कहा है कि सरकार ने सुधारों के कदम से कर्ज को स्थिर रखने में मदद मिलेगी और देश की तरक्की की रफ्तार बढ़ेगी

रेटिंग बढ़ाने का फैसला, मूडीज की उम्मीदों पर टिका है. हमें उम्मीद है कि आर्थिक मोर्चे पर लगातार होती तरक्की और सुधार कुछ वक्त में असर दिखाने लगेंगे. इनसे भारत के विकास की क्षमता को बढ़ेगी और सरकार का कर्ज भी धीरे धीरे कम होगा.
मूडीज इनवेस्टर सर्विसेज

रेटिंग सुधरने के फायदे

  • भारत दुनिया भर से कम ब्याज दरों पर कर्ज ले पाएगा
  • विदेशी निवेशकों का भरोसा फिर बढ़ेगा, कुछ दिनों से विदेशी निवेश कुछ कम हुआ
  • BRICS देशों में भारत अब दूसरे नंबर पर. सिर्फ रूस आगे

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रेटिंग सुधार के बाद एक के बाद एक ट्वीट कर सरकार के कदमों की सराहना की है. शाह ने ट्वीट किया, “मोदी सरकार के सुधारों पर मूडीज ने मुहर लगाई है. मूडीज को भारत की क्षमताओं पर पूरा भरोसा”

मूडीज की नजर में बड़े सुधार

मूडीज के मुताबिक मोदी सरकार ने जीएसटी, नोटबंदी के साथ मॉनिटरी पॉलिसी तय करने के लिए नया तरीका अपनाया है. इसके अलावा बैंकिंग सेक्टर के एनपीए निपटने के लिए कदम उठाए हैं. इसमें आधार बायोमैट्रिक सिस्टम और डायरेक्ट बेनेफिट स्कीम का भी जिक्र किया गया है. रिपोर्ट ने जीएसटी सुधार की तारीफ करते हुए कहा है कि इससे राज्यों के बीच कारोबार में हो रही रुकावटें दूर होंगी और ग्रोथ बढ़ेगी

हालांकि मूडीज ने माना है कि फिलहाल भारत की इकनॉमी में कुछ कमजोरी है. लेकिन समय के साथ जीडीपी  ग्रोथ 7.5 परसेंट तक पहुंच सकती है और लंबी अवधि में भारत की विकास दर दूसरे BAA रेटिंग वाले देशों के मुकाबले कहीं ज्यादा रहने की उम्मीद है.

मूडीज की क्रेडिट रेटिंग बढ़ने के बाद रुपए में मजबूती आई

2004 के बाद पहली बार बढ़ी सोवरिन रेटिंग
डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती बढ़ी
(फोटो: BloombergQuint)

जीएसटी-नोटबंदी को थम्सअप

सरकार के जिन कदमों की मूडीज ने तारीफ की है, उन्हीं की वजह से पिछले कुछ दिनों से विपक्ष सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहा है. नोटबंदी हो, जीएसटी हो या आधार योजना. विपक्ष के अलावा बीजेपी के बड़े नेताओं ने भी प्रधानमंत्री मोदी और वित्तमंत्री जेटली के फैसलों पर सवाल खड़े किए. यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी ने बाकायदा बयान दिया कि नोटबंदी सरकार की नाकामी का सबूत है. वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे दोनों मंत्रियों ने कहा था कि नोटबंदी और जीएसटी अमल में खामियों से इकनॉमी में बुरा असर पड़ेगा.

(इनपुट- BloombergQuint)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×