मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019QPodcast: रत्नागिरी में टूटा डैम, भारत वर्ल्ड कप सेमीफानल में

QPodcast: रत्नागिरी में टूटा डैम, भारत वर्ल्ड कप सेमीफानल में

सुनिए आज की बड़ी खबरें...

वैभव पलनीटकर
भारत
Published:
i
null
null

advertisement

महाराष्ट्र में बारिश से हाहाकार

महाराष्ट्र के रत्नागिरि स्थित तवरे डैम के टूटने की खबर है. इससे अब डैम के नीचे बसे 7 गांवों में बाढ़ आ गई है. इस घटना में करीब 22 लोग लापता हैं. रेस्क्यू टीम ने 2 लोगों के शव बरामद कर लिए हैं. घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम को भेज दिया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक लगातार बारिश की वजह से डैम का जलस्तर बढ़ गया था. बता दें कि महाराष्ट्र में रविवार से जोरदार बारिश हो रही है. महाराष्ट्र में बारिश के चलते अब तक 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मुंबई समेत आस-पास के इलाके में अब भी रुक-रुककर बारिश हो रही है.

सांप्रदायिक तनाव के बीच सुलह की कोशिशें

दिल्ली के हौजकाजी इलाके में रविवार से जारी सांप्रदायिक तनाव के बीच अमन कमेटी ने दोनों समुदायों के बीच सुलह की कोशिश की है. अमन कमेटी में मुस्लिम समुदाय की ओर से जमशेद अली सिद्दीकी और हिंदू समुदाय की ओर से तारा चंद सक्सेना ने दोनों पक्षों के साथ बैठकर सुलह की कोशिश की. बैठक के बाद अमन कमेटी के तारा चंद सक्सेना ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस मामले में पुलिस का रवैया बेहद सकारात्मक रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी. अमन कमेटी ने कहा कि अब इलाके में शांति है, इसलिए आज ये बाजार खुलेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विजय माल्या को राहत लेकिन कहा चुका दूंगा सारा कर्ज


लंदन की रॉयल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने विजय माल्या के प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील मंजूर कर ली है. अब माल्या भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ कोर्ट में अपील कर सकेंगे. कोर्ट से विजय माल्या के लिए राहत भरा फैसला आने के बावजूद माल्या ने एक बार फिर बैंकों को कहा है कि वे किंगफिशर एयरलाइंस को पैसा देने वाले बैंकों का पूरा कर्ज चुकाने को तैयार हैं. इसके अलावा माल्या अपने कर्मचारियों और बाकी के क्रेडिट का भी भुगतान करना चाहता है. बता दें कि माल्या भारतीय बैंकों के 9,000 करोड़ रुपये के बकाए में धोखाधड़ी और मनी लॉन्‍ड्रिंग करने के आरोप में वॉन्टेड हैं.

ीम इंडिया सेमीफाइनल में


अब बात क्रिकेट के महामुकाबले आईपीएल की. एजबेस्टन में कल खेले गए मैच में भारत ने बांग्लादेश को 28 रन से हरा कर आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत लगातार तीसरी बार क्रिकेट वर्ल्‍ड कप के अंतिम-4 में पहुंचा है. भारत ने पहले खेलते हुए 314 रन बनाए, जिसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 48 ओवर में 286 रन पर आउट हो गई. आखिरी ओवरों में सैफुद्दीन और शब्बीर रहमान ने अच्छी साझेदारी कर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. एक बार तो ऐसा लगा था कि मैच आखिरी ओवर में बिल्कुल करीब जाकर खत्म होगा, लेकिन बुमराह ने लगातार 2 विकेट लेकर खेल खत्म कर दिया.
इस जीत के साथ टीम इंडिया के 8 मैच में 13 अंक हो गए और उसका अंतिम-4 में स्‍थान तय हो गया. रोहित शर्मा को उनकी सेंचुरी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. बांग्लादेश को इस हार से झटका लगा है. वर्ल्‍ड कप में उसका सफर करीब-करीब खत्‍म हो गया है.

वहीं आज वर्ल्ड कप में शाम 3 बजे से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला सिर्फ इन दोनों टीमों के लिए ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के लिए भी अहम है. इस मैच का फैसला टूर्नामेंट में तीन टीमों पर असर डालेगा. इंग्लैंड की टीम अगर ये मैच जीत जाती है, तो उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बढ़ जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT