advertisement
प्रधानमंत्री की अगुआई में आज सुबह 9:30 बजे कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है. इस मीटिंग में जम्मू-कश्मीर पर कुछ बड़ा फैसला हो सकता है. कहा जा रहा है कि इस बैठक के फैसले और कश्मीर के हालात पर सरकार संसद में बयान भी दे सकती है. अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती और यात्रियों को घाटी छोड़ने की सलाह के बाद विपक्ष कई दिनों से संसद में बयान देने को लेकर मांग कर रहा है. देर रात जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने डीजीपी और अन्य सीनियर ऑफिसर्स के साथ आपात बैठक की.
अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को तुरंत जम्मू-कश्मीर छोड़ने संबंधी सरकार की एडवाइजरी जारी होने के बाद से राज्य में हड़कंप मचा हुआ है. मोबाइल इंटरनेट सेवाएं कश्मीर में बंद कर दी गई है. श्रीनगर और जम्मू में धारा 144 लागू कर दी गई है. स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला और अन्य नेताओं को उनके घरों में नजरबंद कर दिया गया है. शहरों और गांवों के छोटे-बड़े सभी किराना और डिपार्टमेंटल स्टोरों से सामान तेजी से खत्म हो रहा है. पेट्रोल पंप पर डीजल-पेट्रोल भरवाने के लिए कारों, दोपहिया वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हैं. हर किसी की नजर इस बात की ओर टिकी हुई है कि क्या केंद्र जम्मू-कश्मीर को लेकर कोई बड़ा फैसला लेने वाला है.
बीजेपी से बर्खास्त विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की उन्नाव रेप केस मामले में आज दिल्ली की तीसहजारी अदालत में पेशी होगी. बीते शनिवार को कोर्ट ने सेंगर और उसके सहयोगी की पेशी के लिए वारंट जारी किया था. माना जा रहा है कि सीबीआई उन्नाव कांड के चार मामलों में कुलदीप सेंगर की रिमांड की मांग कर सकती है. उधर कुलदीप सेंगर ने कहा कि उसके साथ राजनीतिक साजिश हुई है. उधर लखनऊ के केजीएमयू में भर्ती उन्नाव रेप पीड़िता की हालत अभी भी बेहद गंभीर बनी हुई है.
अमेरिका में दो अलग-अलग शूटआउट की घटनाओं में करीब 29 लोग मारे गए हैं. टेक्सास में शॉपिंग मॉल में गोलीबारी के बाद एक और ऐसी ही घटना की खबर है. ओहायो में एक शख्स ने 9 लोगों को गोली मार दी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शूटर भी मारा गया है. इससे पहले टेक्सास के अल पासो शहर में एक मॉल में गोलीबारी हुई थी, जिसमें 20 लोगों की मौत हुई थी. इस घटना में 26 लोगों के घायल होने की भी खबर है.
भारत ने कल वेस्टइंडीज के साथ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में विश्व विजेता वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 22 रनों से हरा दिया. इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलते हुए भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच विकेट पर 167 रनों का मजबूत स्कोर बनाया. भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा ने 67, कप्तान विराट कोहली ने 28 और शिखर धवन ने 23 और क्रुणाल पांड्या ने नाबाद 20 रन बनाए. वेस्टइंडीज की पारी के दौरान मौसम बिगड़ा और बारिश के चलते खेल को रोकना पड़ा. भारी बारिश के कारण मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका. इसके साथ ही भारत ने टी-20 सीरीज अपने नाम कर ली है. अब वेस्टइंडीज के साथ तीसरा टी-20 मंगलवार, 6 अगस्त को खेला जाएगा.VP
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined