advertisement
आज पॉडकास्ट की शुरुआत बेहद दुखद खबर के साथ. बीजेपी की दिग्गज नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का बीती रात 67 साल की उम्र में निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्डियक अरेस्ट की वजह से उन्हें दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. सुषमा स्वराज के निधन पर देशभर में शोक की लहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
आज जंतर-मंतर स्थित उनके निवास पर सुबह 8 से 10.30 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को रखा जाएगा. फिर दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को पार्टी कार्यालय में रखा जाएगा. इसके बाद 3 बजे लोधी रोड स्थित शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुषमा के निधन पर दुख जताते हुए इसे निजी क्षति बताया और कहा कि ये एक गौरवशाली अध्याय का अंत है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी सुषमा के निधन पर दुख जताया और कहा कि देश ने एक साहसी नेता को खो दिया है. राहुल गांधी ने भी सुषमा स्वराज को याद करते हुए उन्हें असाधारण नेता बताया और कहा कि उनकी हर दल के नेताओं से अच्छी दोस्ती थी. भारत रत्न लता मंगेश्कर से लेकर अमिताब बच्चन ने सुषमा के निधन पर उनको याद किया.
जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांटने से जुड़ा विधेयक अब दोनों सदनों से पारित हो गया है. राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद अब यह विधेयक कानूनी रूप से लागू किया जा सकेगा.
दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में हालात बेहद तनावपूर्ण हैं. आर्टिकल 370 पर केंद्र सरकार के फैसले को देखते हुए राज्य में हिंसा की आशंका बनी हुई है. इसी के मद्देनजर राज्य के संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. सुरक्षाबलों के शीर्ष अधिकारियों ने द क्विंट को बताया है कि बीते 5 अगस्त को कश्मीर में पत्थरबाजी की 10 घटनाएं हुईं. इनमें से नौ घटनाएं श्रीनगर में हुईं और एक घटना अवंतिपुरा इलाके में हुई है. इन घटनाओं में कोई भी सुरक्षाकर्मी जख्मी नहीं हुआ है. प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए सुरक्षाबलों को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. हालांकि, इन घटनाओं में सुरक्षाबलों ने किसी भी कश्मीरी को हिरासत में नहीं लिया है.
अब खबर क्रिकेट के मैदान से. भारत ने तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर टी-20 सीरीज में क्लीप स्वीप कर लिया है. टॉस जीतकर कोहली ने गेंदबाजी चुनी थी और चहर ने शुरुआती तीन विकेट लेकर विंडीज को दबाव में ला दिया. कीरन पोलार्ड ने 58 और रोवमैन पावेल ने नाबाद 32 रनों की पारी खेल विंडीज को 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 146 रनों का सम्मानजनक स्कोर प्रदान किया. ऋषभ पंत ने 20वें ओवर में कार्लोस ब्रैथवेट की पहली गेंद पर छक्का जड़कर टीम को शानदार जीत दिलाई. पंत ने सिर्फ 42 गेंद में 65 रन बनाए, जबकि कप्तान विराट कोहली ने भी 59 रन बनाए. मैच में सिर्फ 4 रन देकर 3 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर को मैन ऑफ द मैच चुना गया. जबकि क्रुणाल पांड्या को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined