मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019QPodcast: सबरीमाला मंदिर पर सुनवाई आज, मोदी का वाराणसी को तोहफा

QPodcast: सबरीमाला मंदिर पर सुनवाई आज, मोदी का वाराणसी को तोहफा

Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें

शौभिक पालित
भारत
Updated:
Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें
i
Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें
(फोटो: altered by Quint Hindi)

advertisement

राफेल डील की जानकारी सरकार ने SC को दी

केंद्र सरकार ने आखिरकार फ्रांस के साथ 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद से जुड़ी जानकारी सोमवार को सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी. इसके साथ ही सरकार ने कोर्ट को सीलबंद लिफाफे में विमानों की कीमत का ब्योरा भी दिया है. सुप्रीम कोर्ट इस ब्योरे पर 14 नवंबर को टिप्पणी करेगी और उसी दिन मामले की सुनवाई भी होगी.

सरकार के वकील ने बताया कि विमान सौदे में सभी जरूरी प्रक्रियाओं का पालन किया गया है और बेहतर शर्तों पर बातचीत की गई है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 31 अक्तूबर को केंद्र से कहा था कि फ्रांस से खरीदे जाने वाले राफेल विमानों की कीमतों का ब्योरा दस दिन के अंदर पेश किया जाए.

राफेल सौदा : सरकार ने SC में विमान खरीद प्रोसेस की जानकारी दी

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सबरीमाला मंदिर पर सुनवाई आज

केरल के सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं को प्रवेश देने के फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. ये सुनवाई चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्ष्ता वाली पांच जजों की बेंच करेगी. याचिकाकर्ताओं का कहना है कि कोर्ट ने महिलाओं को मंदिर में प्रवेश देने का आदेश देकर मंदिर की पंरपरराओं से छेड़छाड़ की है. कोर्ट इस परंपरा में दखल नहीं दे सकता. सुप्रीम कोर्ट ने सितंबर में दिए फैसले में मंदिर में महिलाओं के प्रवेश का रास्ता खोल दिया था.

छत्तीसगढ़ में 70 फीसदी वोटिंग

छत्तीसगढ़ में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहले फेज की वोटिंग सोमवार शाम खत्‍म हुई. राज्य में 70 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. पहले चरण में नक्सल प्रभावित आठ जिलों के मतदाताओं ने मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत 190 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद कर दिया. इस बीच नक्सल प्रभावित कई इलाकों में नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई. एक ओर जहां बीजापुर में मुठभेड़ के दौरान 5 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, वहीं सुकमा जिले में एक एनकाउंटर के दौरान दो नक्सलियों को ढेर किया गया. इन सभी ऑपरेशंस में सीआरपीएफ के 5 जवान जख्मी हुए हैं.

छत्तीसगढ़ : पहले राउंड की वोटिंग खत्म,70 फीसदी मतदान

पीएम का वाराणसी को तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में रामनगर गंगा तट पर नेशनल वॉटरवे-1 के मल्टी मॉडल टर्मिनल की शुरुआत की. यह देश का पहला इनलैंड वॉटरवे टर्मिनल है. इस दौरान मोदी ने कहा कि बनारस के लोग गवाह हैं कि चार साल पहले जब मैंने बनारस और हल्दिया को जल मार्ग से कनेक्ट करने का विचार रखा था, तो किस तरह से इसका मजाक उड़ाया गया था. लेकिन थोड़ी देर पहले कलकत्ता से आए जहाज ने आलोचना करने वालों को जवाब दे दिया है. मोदी ने वाराणसी में एक साथ कई योजनाओं का उद्घाटन करते हुए कहा कि 2500 करोड़ रुपये की योजनाएं काशी का चेहरा बदल देंगी.

दिल्ली में बंद होंगी पेट्रोल-डीजल गाड़ियां?

दिवाली के बाद से पॉल्यूशन के चलते दिल्ली हेल्थ इमरजेंसी झेल रही है. हालात अगर दो दिनों में नहीं सुधरे तो दिल्ली-एनसीआर में पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों के चलने पर कुछ समय तक रोक लगाई जा सकती है. इसमें टू-व्हीलर्स भी शामिल होंगे. प्रदूषण रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से बनी अथॉरिटी ईपीसीए के चेयरमैन ने ये जानकारी देते हुए कहा कि अब हमारे पास कोई रास्ता नहीं बचा है, इसलिए इतने सख्त कदम उठाने पड़ सकते हैं. ऐसे में दिल्ली में सिर्फ सीएनजी वाले वाहन ही चल पाएंगे. इसके लिए ईपीसीए की मंगलवार को अलग-अलग विभागों के साथ बैठक होगी. मंगलवार और बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश का अनुमान है, ऐसा हुआ तो प्रदूषण कुछ कम हो सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 13 Nov 2018,08:28 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT