ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़ : पहले राउंड की वोटिंग खत्म,70 फीसदी मतदान

पोलिंग बूथों की सुरक्षा, शांतिपूर्ण वोटिंग बड़ी चुनौती

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण की वोटिंग खत्म हो गई. पहले चरण में नक्सल प्रभावित 18 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ. जबकि 20 नवंबर को 78 सीटों के लिए वोटिंग होगी. चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे. 15 सालों से काबिज बीजेपी के लिए ये चुनाव एक कड़ा इम्तेहान है, तो वहीं कांग्रेस ने दोबारा सत्ता में वापसी के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में कई तूफानी रैलियां की. वहीं पीएम मोदी भी खुद चुनाव प्रचार में उतरे.

स्नैपशॉट
  • छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग खत्म
  • राज्य के धुर नक्सल प्रभावित बस्तर और राजनांदगांव क्षेत्र की 18 सीटों के लिए हुई वोटिंग
  • जिन 18 सीटों पर वोटिंग हुई उनमें से 12 सीटें बस्तर इलाके में और छह सीटें राजनांदगांव जिले में हैं
  • राजनांदगांव सीट से मुख्यमंत्री रमन सिंह चुनाव मैदान में हैं, जबकि उनके खिलाफ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला चुनाव मैदान में हैं
  • पहले चरण के मतदान में 31,79,520 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इनमें से 16,21,839 पुरुष और 15,57,592 महिला मतदाता हैं.
  • चुनाव के लिए 4,336 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
3:28 PM , 12 Nov

पहले राउंड की वोटिंग खत्म, 70 फीसदी मतदान

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो गया. पहले राउंड में 70 फीसदी वोटिंग रिकार्ड हुई है. पिछली सूचना के मुताबिक कोंडागांव में 61.74, केशकाल में 63.51, कांकेर में 62, बस्तर में 58, दंतेवाड़ा में 49, खैरागढ़ में 60.5, डोंगरगढ़ में 64 और खुजली में 65.5 फीसदी वोट पड़े हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
1:17 PM , 12 Nov

दोपहर 1 बजे तक 25.15 फीसदी वोटिंग

0
12:52 PM , 12 Nov

Chhattisgarh Assembly Elections 2018: सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो जवान घायल

बीजापुर के पामेड़ में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. दोनों ओर से फायरिंग चल रही है. इस मुठभेड़ में कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्युट एक्शन (CoBRA) के दो जवान घायल हो गए हैं.

12:34 PM , 12 Nov

EVM गड़बड़ी पर चुनाव आयोग का बयान

चुनाव आयोग ने बयान जारी कर कहा है कि कुछ जगह अफवाहें फैल रही हैं कि ईवीएम बार-बार खराब हो रहे हैं. आयोग यह साफ करता है कि ये जानकारी गलत है. मतदान अच्छी तरह से जारी है. अगर कहीं कुछ गड़बड़ी सामने आती भी है तो उसे जल्द से जल्द ठीक कर लिया जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 12 Nov 2018, 7:06 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×