advertisement
लोकसभा चुनाव को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के साथ छेड़छाड़ न हो इसलिए कांग्रेस समेत 21 विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. इस याचिका पर आज सुनवाई हो सकती है. याचिका में इन दलों ने मांग की है कि चुनाव के नतीजे से पहले कम से कम 50% वोटों का मिलान वीवीपैट की पर्चियों से किया जाए. चुनाव प्रोसेस में ट्रांसपैरेंसी लाने की मांग को लेकर गुरुवार को 10 से ज्यादा विपक्षी दलों के नेता सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे.
मुंबई में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के पास गुरुवार शाम एक फुटओवर ब्रिज गिर गया. हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत की खबर है. इस हादसे में करीब 33 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिस वक्त ये हादसा हुआ फुटओवर ब्रिज पर काफी संख्या में लोग थे, क्योंकि यह समय लोगों के ऑफिस से लौटने का था.
हादसे के बाद महाराष्ट्र से सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मरने वालों के परिवार के लिए 5 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है, वहीं घायलों को 50 हजार का मुआवजा दिया जाएगा.
घटना के बाद आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में आईपीसी धारा 304 ए (लापरवाही से मौत) के तहत मध्य रेलवे और बीएमसी के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें- मुंबई: जहां चल रहा घायलों का इलाज, वहीं की 2 नर्स हादसे की शिकार
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को राफेल सौदा मामले में पुनर्विचार याचिका पर सरकार की शुरुआती आपत्तियों पर सुनवाई पूरी कर ली है. इस दौरान कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट ने कहा कि सरकार की प्रारंभिक आपत्ति पर फैसला होने के बाद ही तथ्यों पर विचार किया जाएगा.
बुधवार को केंद्र की मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में नया हलफनामा देते हुए कहा था कि राफेल डील पर उसके फैसले पर पुनर्विचार के लिये याचिकाकर्ताओं द्वारा दाखिल दस्तावेज ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये संवेदनशील’’ हैं और जिन लोगों ने इन दस्तावेजों की फोटोकॉपी बनाने की साजिश की, उन्होंने इसकी चोरी की और इन्हें लीक करके सुरक्षा को खतरे में डाला है.
राफेल की सुनवाई के दौरान अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि जो सीएजी की रिपोर्ट कोर्ट में पेश की गई थी उसमें कुछ गलती थी. उन्होंने बताया कि इस रिपोर्ट में तीन पन्ने गायब थे. अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.
ये भी पढ़ें- राफेल केस: लीक दस्तावेजों को लेकर SC ने फैसला सुरक्षित रखा
एथोपियन विमान दुर्घटना के बाद दुनियाभर के कई देशों ने बोइंग मैक्स विमानों पर रोक लगा दी है. भारत ने भी इन विमानों पर रोक लगाई है साथ ही बुधवार को बाहर से आने वाले बोइंग विमानों पर भी बैन लगा दिया गया है. जिस वजह से किराए में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कुछ जगहों के सफर पर किराया दोगुना तक पहुंच गया है.
बताया जा रहा है कि अलग-अलग कारणों से बड़ी संख्या में विमानों के खड़े होने की वजह से सीटों में कमी आई है, जिसके कारण किराये में अचानक बढ़ोतरी हुई है. बुधवार को दिल्ली-मुंबई, मुंबई-चेन्नई, मुंबई-कोलकाता और मुंबई-बेंगलुरु का किराया पिछले साल के मुकाबले दोगुना दर्ज किया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined