मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019QPodcast:Exit Poll में फिर एक बार मोदी सरकार,ट्रंप की ईरान को धमकी

QPodcast:Exit Poll में फिर एक बार मोदी सरकार,ट्रंप की ईरान को धमकी

सुनिए आज की बड़ी खबरें...

शादाब मोइज़ी
भारत
Published:
एग्जिट पोल में ‘फिर एक बार मोदी सरकार’
i
एग्जिट पोल में ‘फिर एक बार मोदी सरकार’
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

एग्जिट पोल में फिर एक बार मोदी सरकार

लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी फेज की वोटिंग खत्म हो चुकी है. सातवें चरण में 64% मतदान हुए. इसी के साथ इस चुनाव के Exit Poll आने शुरू हो गए हैं. अलग-अलग एजेंसियों और न्यूज चैनलों ने अपने एग्जिट पोल के जरिए चुनाव के संभावित नतीजे बताए हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता नजर आ रहा है. न्यूज 24-चाणक्य के मुताबिक, एनडीए को 350 यूपीए को 95 और दूसरे दलों को मिलाकर 97 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. आज तक-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के हिसाब से एनडीए को 542 सीटों में से 339-365, यूपीए को 77-108, सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

हालांकि ABP न्यूज-नीलसन एग्जिट पोल के मुताबिक, इस बार के लोकसभा चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता नहीं दिख रहा. इस पोल में 542 सीटों में से एनडीए को 267, कांग्रेस को 127 और बाकि दलों को 148 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

नतीजों के बाद की रणनीति पर NDA की बैठक

चुनाव खत्म होते ही राजनीतिक दलों ने अब सरकार बनाने को लेकर कवायद शुरू कर दी है. विपक्ष के बाद अब एनडीए भी अपने नेताओं के साथ मुलाकात करने को तैयार है. बताया जा रहा है कि एनडीए नेता 21 मई को एक बैठक करने जा रहे हैं. दिल्ली में ये बैठक हो सकती है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में 23 मई को आने वाले नतीजों को लेकर रणनीति तय की जाएगी. एग्जिट पोल में बढ़त के साथ एनडीए सरकार बनाता हुआ दिख रहा है. बैठक में बीजेपी के सभी बड़े नेता शामिल हो सकते हैं.

वहीं दूसरी ओर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने रविवार को यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. राहुल और पवार से नायडू की 24 घंटे में यह लगातार दूसरी मुलाकात है. नायडू ने इन नेताओं के अलावा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के संपर्क में भी हैं. ताकि, चुनाव परिणाम के फौरन बाद विपक्षी एकता को अमलीजामा पहनाया जा सके

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राहुल का चुनाव आयोग पर निशाना

लोकसभा चुनाव 2019 अपने 7 चरणों के साथ खत्म हो चुका है. लेकिन इस चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा में चुनाव आयोग ही रहा. आयोग पर पहले फेज के बाद से ही सवाल उठने शुरू हो गए. अब चुनाव खत्म होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा किया है.

राहुल गांधी ने पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे और कई मामलों का जिक्र करते हुए आयोग पर निशाना साधा. राहुल ने कहा, चुनाव आयोग का पीएम मोदी की तरफ झुकाव है. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, चुनावी बॉन्ड और चुनाव कार्यक्रम से छेड़छाड़, नमो टीवी, मोदी आर्मी और अब केदारनाथ का नाटक, चुनाव आयोग का मोदी और उनकी गैंग के सामने समर्पण पूरे देश के सामने जाहिर है.

ट्रंप की चेतावनी, ईरान चाहता है लड़ाई तो अमेरिका कर देगा तबाह

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ईरान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उसने अमेरिकी हितों पर हमला किया तो उसे तबाह कर दिया जाएगा. अमेरिका और ईरान के बीच तनाव चरम पर है और ऐसे में ट्रंप के इस बयान से स्थिति और गंभीर हो सकती है.

ट्रंप ने रविवार को ट्वीट किया, 'अगर ईरान लड़ाई लड़ना चाहता है तो उसका आधिकारिक तौर पर अंत हो जाएगा. आगे कभी अमेरिका को धमकी मत देना.'

दरअसल, इस तनाव की वजह अलग है. ओबामा सरकार ने ईरान के साथ nuclear डील की थी. लेकिन डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने इस समझौते को खत्म कर दिया. इसके बाद ईरान पर फिर से अमेरिका ने कड़े प्रतिबंध लगा दिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT