advertisement
नरेंद्र मोदी आज दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. देश के 8 हजार लोगों के बीच शाम सात बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. शपथ समारोह में बाहरी मेहमानों में बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यांमार, थाईलैंड, नेपाल और भूटान के प्रमुख शामिल होंगे. इसके अलावा समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत बड़े विपक्षी नेता, सांसद, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, खेल की दुनिया के सितारे और बॉलीवुड के बड़े चेहरे भी समारोह में शामिल होंगे.
मंत्रिपरिषद का खुलासा तो नहीं किया गया है, पर माना जा रहा हैकि 50 से ज्यादा मंत्रियों के साथ नरेंद्र मोदी दूसरी पारी का आगाज करेंगे.
क्रिकेट का महाकुंभ आईसीसी वर्ल्ड कप आज से शुरू होने जा रहा है. इसका आगाज इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले से होगा. भारत को पहला मैच 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा. भारत दो बार वर्ल्ड कप जीत चुका है. उसकी निगाहें तीसरी बार खिताब पर कब्जा करने पर होंगी.
टूर्नामेंट में इस बार 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस बार फॉर्मेट भी बदला गया है. 27 साल बाद राउंड रोबिन फॉर्मेट में सभी 10 टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलना है. हर टीम कम से कम 9 मैच खेलेगी. टॉप चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. फाइनल मैच 14 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी. इसकी बजाय वह राज्य के नैहाटी नगरपालिका के सामने को तृणमूल कार्यकर्ताओं के साथ धरना देंगी.
पहले चर्चा थी कि वह इस समारोह में जाएंगी लेकिन उन्होंने कहा, 'एक घंटे पहले तक मेरा प्लान था कि समारोह में जाऊंगी लेकिन मैं मीडिया रिपोर्ट देख रही हूं जिसमें बीजेपी दावा कर रही है कि बंगाल में हुई राजनीतिक हिंसा में 54 लोग मारे गए. यह झूठ है. मैं मजबूर हूं लेकिन मैं समारोह में शामिल नहीं हो पाऊंगी.' वहीं केरल के मुख्यमंत्री ऑफिस ने जानकारी दी है कि सीएम पिनराई विजयन भी पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे.
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में पारा लगातार ऊपर चढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज गर्मी में तेजी से इजाफा होगा और गर्म हवाओं के साथ अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस से भी पार जा सकता है.
इसकी वजह से दोपहर के समय लोगों को बाहर न निकलने का सुझाव भी दिया जा रहा है. मौसम विभाग ने दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान के लोगों को सलाह दी है कि धूप में निकलने से बचें और लू से बचने के लिए जरूरी एहतियात बरतें.
बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री पहुंच गया. यह सामान्य से तीन डिग्री अधिक था.
लोकसभा चुनावों में हार का सामना करने के बाद कांग्रेस ने अपनी हार के संभावित कारणों पर चर्चा करने के लिए 31 मई को संसद में विपक्षी दलों की एक बैठक बुलाई है. विपक्षी पार्टियां संसद सत्र के लिए अपनी रणनीति पर भी विचार-विमर्श कर सकती हैं.
समान विचारधारा वाले दलों को इस मीटिंग में बुलाया गया है. इस बैठक को बुलाने की पहल कांग्रेस की ओर से की गई है. लोकसभा चुनाव के बाद यह मीटिंग इसलिए भी अहम मानी जा रही है कि इस चुनाव में समूचे विपक्ष की करारी हार हुई है. ऐसे में विपक्षी दल आपस में एकजुट रहें और आगे की राह के लिए यह मीटिंग बुलाई गई है. बता दें कि संसद का सत्र छह जून से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined