advertisement
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को मोदी सरनेम पर टिप्पणी के लिए कोर्ट ने मानहानि केस में दोषी पाया है. इस केस में उन्हें दो साल की सजा सुनाई गई है. हालांकि इसके बाद उन्हें जमानत मिल गई है. लेकिन 2 साल जेल की सजा होने के बाद क्या कोई सासंद/विधायक अपने पद पर बना रह सकता है? क्या इस फैसले से राहुल गांधी की सांसदी पर खतरा मंडरा रहा है?
जवाब है हां.
राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से सांसद हैं लेकिन अब दोषी पाए जाने के बाद उनकी सदस्यता खतरे में हैं.
राहुल गांधी को भी 2 साल की सजा मिली है. ऐसे में उनकी सदस्यता खतरे में हैं.
बता दें कि 10 जुलाई 2013 से पहले ऐसा नहीं था. इससे पहले, जिस भी सांसद, विधायक और एमएलसी को सजा मिलती थी वह अपनी सीट पर तब तक बने रहे जब तक कि उन्होंने जिला अदालतों, उच्च न्यायालयों और सर्वोच्च न्यायालय में सभी न्यायिक उपाय खत्म न हो गए हो.
10 जुलाई, 2013 को जस्टिस एके पटनायक और एसजे मुखोपाध्याय की सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 8(4) को असंवैधानिक घोषित कर दिया, जिसने निर्वाचित प्रतिनिधियों को उनकी दोषसिद्धि के खिलाफ अपील करने के लिए तीन महीने की अनुमति दी थी.
कानून के आधार पर कहे तो हां. लेकिन इस मामले को अगर किसी और अदालत में चुनौती मिलती है या किसी ऊपरी अदालत में फैसले के खिलाफ अपील दायर होती है और वह अदालत मामले पर रोक (स्टे) लगा दें तो सदस्यता जाने से बच सकती है.
बता दें कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत ही लालू प्रसाद यादव, जयललिता, बिहार के जगदीश शर्मा, हमीरपुर से बीजेपी विधायक अशोक कुमार सिंह चंदेल, कुलदीप सेंगर, आजम खान, अब्दुल्ला आजम, अनिल कुमार साहनी, अनंत कुमार सिंह, ममता देवी मोहम्मद फैजल और विक्रम सैनी जैसे कई नेताओं की सदस्यता जा चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)