Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राहुल गांधी बोले- हमें मार दीजिए, गाड़ दीजिए फिर भी किसानों की बात करते रहेंगे

राहुल गांधी बोले- हमें मार दीजिए, गाड़ दीजिए फिर भी किसानों की बात करते रहेंगे

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी सोमवार सुबह से पुलिस हिरासत में हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस</p></div>
i

राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

null

advertisement

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में किसानों पर गाड़ी चढ़ाने और फिर मृतक किसानों के परिवार से विपक्षी नेताओं को मिलने से रोकने को लेकर कांग्रेस बीजेपी और उत्तर प्रदेश सरकार पर हमलावर है. इसी को देखते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की राहुल ने कहा- किसानों को जीप के नीचे कुचला जा रहा है. उनकी हत्या की जा रही है, बीजेपी के मंत्री के बेटे पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है.

पूरे देश के किसानों पर आक्रमण है रहा है, लेकिन जिसने किसानों के साथ अन्याय किया उन एक्शन नहीं हुआ. कल पीएम लखनऊ में थे, लेकिन लखीमपुर नहीं जा पाए. आज देश सें सिस्टम के साथ जो भी कुछ बोलता है उसे चुप करा दिया जाता है. हम तीन लोग लखनऊ जाएंगे.. और लखीमपुर खीरी जाने की कोशिश करेंगे.. चार लोगों पर रोक है तो हम तीन लोग जाएंगे..

राहुल गांधी ने कहा नेता उत्तर प्रदेश नहीं जा सकते हैं, देश में डिक्टेटरशिप चल रही है, क्योंकि देश में चोरी हो रही है. पेट्रोल-़डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. आम जनता परेशान हैं, लेकिन सरकार को कोई सुध नहीं है. पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा हमें मार दीजिए, गाड़ दीजिए, हमारे साथ बुरा बर्ताव कीजिए, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. हमारी ट्रेनिंग ही ऐसी है. मुद्दा किसानों का है, उसकी बात करते रहेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी सोमवार सुबह से पुलिस हिरासत में हैं, सीतापुर में एक गेस्ट हाउस में अरेस्ट करके रखा गया है. प्रियंका पीड़ित परिवार से मिलने लखीमपुर खारी जाने की कोशिश कर रही थीं, तब ही उन्हें पुलिस ने सीतापुर में हिरासत में लिया था. उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दायर किया गया है.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि रविवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक गाड़ी ने कई किसानों को रौंद दिया. किसानों का आरोप है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) के बेटे आशीष उर्फ मोनू और उसके समर्थकों ने किसानों पर गाड़ियां चढ़ा दीं. जिसमें चार किसानों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं. वहीं पुलिस के मुताबिक अबतक 9 लोगों की मौत की खबर है. फिलहाल इस मामले में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Oct 2021,10:19 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT