advertisement
कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) शनिवार, 10 सितंबर की शाम केरल में प्रवेश कर गई. यहां हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केरल-तमिलनाडु बॉर्डर पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया. 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई इस 'भारत जोड़ो यात्रा' की केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) रविवार, 11 सितंबर की सुबह केरल बॉर्डर पर मौजूद परासला में औपचारिक रूप से स्वागत करेगी.
'भारत जोड़ो यात्रा' के केरल में प्रवेश करने के साथ राहुल गांधी ने अपने एक ट्वीट में कहा कि
साथ ही राहुल गांधी ने एक दूसरे ट्वीट में तमिलनाडु के लोगों को भी 'भारत जोड़ो यात्रा' को अपना प्यार और समर्थन देने के लिए शुक्रिया कहा. उन्होंने लिखा कि "जब हम तिरुवल्लुवर और कामराज की भूमि को अलविदा कह रहे हैं, तो मैं तमिलनाडु के लोगों को आपके द्वारा भारत जोड़ो यात्रा को दिए गए अपार प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं."
'भारत जोड़ो यात्रा' 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरते हुए कुल 3,500 किमी की दूरी तय करेगी.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ईसाई पादरी के साथ राहुल गांधी की बातचीत की एक क्लिप शेयर की. पूनावाला ने दावा किया कि इस पादरी को पहले "हिंदू नफरत" के लिए गिरफ्तार किया गया था और लिखा कि "भारत जोड़ो के साथ भारत तोड़ो आइकन?".
वीडियो में राहुल गांधी पादरियों के एक समूह से पूछते नजर आ रहे हैं कि “तो ईसा मसीह भगवान के ही एक रूप है?" जिस पर उक्त पादरी जवाब देते हैं कि "वे एक वास्तविक भगवान है ... भगवान अपने आप को एक आदमी के रूप में सामने लाते हैं, एक इंसान के रूप में, शक्ति की तरह नहीं."
बीजेपी के इन आरोपों पर कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि "भाजपा की हेट फैक्ट्री एक घटिया ट्वीट वायरल करने का प्रयास कर रही है. ऑडियो में जो कुछ भी रिकॉर्ड किया गया है, उससे इसका कोई संबंध नहीं है. यह भाजपा का विशिष्ट तुच्छ तरीका है. के सफल शुरुआत और लोगों द्वारा मिल रहे समर्थन को देखकर ये हताश हो गए हैं.
कांग्रेस की 'भारत जोड़ी यात्रा' पर बीजेपी आलोचना के हर हथकंडे अपना रही है. 9 सितंबर को, पार्टी ने राहुल गांधी को यह दावा करते हुए घेरा कि "भारत जोड़ो यात्रा" में भाग लेने के दौरान उन्होंने जो टी-शर्ट पहनी थी, उसकी कीमत ₹41,000 से अधिक थी. अब इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा है.
अमित शाह ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह क्षेत्र जोधपुर में कहा कि "राहुल बाबा विदेशी जर्सी पहनकर भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं. कांग्रेस सिर्फ वोट बैंक की राजनीति कर सकती है."
उदयपुर हत्याकांड को याद करते हुए शाह ने कहा, "हमारे भाई कन्हैया लाल को मार दिया गया था. क्या कोई इसे बर्दाश्त करेगा? क्या हिंदू त्योहारों पर प्रतिबंध लगाएंगे? क्या आप स्वीकार करेंगे कि जिस तरह से रामनवमी का जुलूस रोका गया था. गहलोत ने राजस्थान के कई शहरों में सुनियोजित दंगे को अंजाम दिया है."
(इनपुट- आईएएनएस)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)