advertisement
सोशल मीडिया पर इस हफ्ते फेक न्यूज के निशाने पर दो नेता रहे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) दोनों नेताओं के एडिटेड वीडियो गलत दावे से शेयर हुए. राहुल का अधूरा वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि उन्होंने कांग्रेस की हल्ला बोल रैली में आटे की कीमत लीटर में बताई. वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान का वीडियो इस दावे से शेयर हुआ कि उन्होंने अपने ही टीचर को लेकर अपमानजनक बात कही.
दूसरी तरफ लव जिहाद (Love Jihad) के नैरेटिव ने इस हफ्ते फिर सिर उठाया. मैसूर में अपूर्वा नाम की युवती का मर्डर हुआ, मडर्र का आरोपी हिंदू था. लेकिन, कई न्यूज रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि मर्डर का आरोप आशिक नाम का मुस्लिम शख्स था और ये लव जिहाद था. हालांकि, इन सबके बीच क्विंट की वेबकूफ टीम ने इन दावों की पड़ताल की और सच आप तक पहुंचाया. एक नजर में जानिए इस हफ्ते वायरल हुए ऐसे ही भ्रामक दावों का सच.
एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आटे की कीमत लीटर में बताई.
वायरल हो रहा अधूरा वीडियो पूरा सच नहीं दिखाता. राहुल के भाषण का पूरा वीडियो देखने पर पता चलता है कि राहुल ने ऐसा कहा जरूर था पर इसके अगले ही पल उन्होंने लीटर की जगह किलो कहकर अपनी गलती सुधारी. ये सीधे तौर पर भाषण देते वक्त हुई चूक का मामला था.
कांग्रेस के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर हमने कांग्रेस की 'हल्ला बोल रैली' की लाइव स्ट्रीमिंग देखी. यहां साफ सुना जा सकता है कि राहुल ने आटे को किलो की जगह लीटर तो कहा, पर इसके तुरंत बाद उन्होंने अपनी गलती भी सुधारी. वायरल हो रहा वीडियो क्लिप राहुल के भाषण के उस हिस्से से लिया गया है, जिसमें वो खाने की चीजों पर बढ़ी महंगाई की बात कर रहे थे.
पूरी पड़ताल यहां देखें
गृह मंत्री अमित शाह के बेटे और BCCI सैक्रेटरी जय शाह की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है. फोटो में दोनों के बीच एक और शख्स खड़ा नजर आ रहा है. फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये शख्स पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल बाजवा का बेटा है, जिसके साथ जय शाह ने फोटो खिंचवाई है.
वायरल तस्वीर में उर्वशी रौतेला दिख रही हैं. इसलिए हमने सबसे पहले उनके सोशल मीडिया अकाउंट चेक किए. हमें उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 11 अगस्त को पोस्ट की गई फोटो मिलीं, जिसमें वो अपने भाई यशराज रौतेला को राखी बांधती दिख रही हैं.
हमने जब वायरल फोटो से इस फोटो की तुलना की तो पाया कि वायरल फोटो में भी उर्वशी रौतेला का भाई यशराज रौतेला ही है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
सोशल मीडिया के साथ कई न्यूज रिपोर्ट्स में मैसूर में अपूर्वा मर्डर केस में आरोपी का नाम 'आशिक' बताकर मामले को लव जिहाद (Love Jihad) एंगल दिया गया.
Asianet Kannada, Hindu Post और Mysore News की न्यूज रिपोर्ट्स में आरोपी का नाम आशिक ही बताया गया है. हालांकि, क्विंट की वेबकूफ टीम ने जब इस दावे की पड़ताल की तो सामने आया कि मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
एमपी कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें शिवराज को ये कहते सुना जा सकता है कि जब वो अपने गुरू से मिलते थे तो उनके "सिर पर पैर रख देते थे".
शिवराज सिंह चौहान की जुबान फिसली थी, हालांकि उन्होंने तुरंत गलती सुधारते हुए बोला था कि वो 'अपने गुरू के पैरों में सिर रखते थे.' लेकिन उनके वीडियो का सिर्फ वही हिस्सा भ्रामक दावे से वायरल है, जहां उनसे गलती हुई थी.
पूरी पड़ताल यहां देखें
सुदर्शन न्यूज के लोगो के साथ एक वीडियो वायरल है, जिसमें आतिशबाजी होती दिख रही है. वीडियो 4 सितंबर को एशिया कप टूर्नामेंट में हुए भारत- पाक मैच से जोड़कर शेयर किया जा रहा है, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था. दावा किया जा रहा है कि आतिशबाजी का ये वीडियो कश्मीर का है, और वहां क्रिकेट में पाकिस्तान की जीत का जश्न मन रहा है.
वीडियो को की-फ्रेम्स में बांटकर रिवर्स सर्च करने से हमें साल 2020 के सोशल मीडिया पोस्ट्स में यही वीडियो मिला. 14 अगस्त 2020 को वाजिद नाम के ट्विटर हैंडल से यही वीडियो शेयर हुआ था, इस दावे के साथ कि कश्मीर में पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. हालांकि क्विंट इस दावे की पुष्टि नहीं करता पर इससे ये तो साफ है कि वीडियो कम से कम 2 साल पुराना है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)