कांग्रेस पार्टी (Congress) 7 सितंबर से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू कर रही है, इसमें पार्टी के बड़े नेता शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस की यह यात्रा 3,500 किलोमीटर लंबी है, जो लगभग 150 दिनों में पूरी की जाएगी, जो कन्याकुमारी से शुरू होगी और 12 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों से होते हुए कश्मीर में खत्म होगी.
यात्रा शुरू होने से पहले राहुल गांधी बुधवार की सुबह श्रीपेरंबदूर में राजीव गांधी स्मारक पर एक प्रार्थना सभा में शामिल हुए, जहां 1991 में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करते समय एक आत्मघाती बम विस्फोट में पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या कर दी गई थी.
राहुल गांधी अपने पिता के स्मारक के सामने गए और लगभग 25 मिनट तक बैठे रहे. उन्होंने इस दौरान पुष्पांजलि अर्पित की.
‘भारत जोड़ो यात्रा’ को कांग्रेस ने पिछली सदी में देश में आयोजित सबसे लंबा मार्च बताया है.
राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की और लिखा, मैंने अपने पिता को नफरत और विभाजन की राजनीति में खो दिया, मैं अपने प्यारे देश को भी नहीं खोना चाहता. प्यार नफरत को जीत लेगा, उम्मीद डर को हरा देगी.
‘आइए भारत को साथ लाएं’
‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू होने से पहले कांग्रेस पार्टी की महासचिव, प्रियंका गांधी वाड्रा ने जोर देकर कहा कि लोग मंहगाईऔर बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर एकजुट होंगे. उन्होंने अपने एक फेसबुक वीडियो में देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा...
हम एक सकारात्मक राजनीति शुरू कर रहे हैं. हम आपकी समस्याओं का समाधान करना चाहते हैं. हम अपने प्यारे देश को एकजुट करना चाहते हैं, आइए भारत को एक साथ लाएं.
पार्टी के सीनियर लीडर जयराम रमेश ने कहा कि यह यात्रा भारतीय राजनीति के लिए एक परिवर्तनकारी और पार्टी के लिए एक निर्णायक क्षण है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)