Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राहुल का मोदी पर तंज: पीएम को ‘वर्ल्ड फेमस’ अवॉर्ड जीतने पर बधाई

राहुल का मोदी पर तंज: पीएम को ‘वर्ल्ड फेमस’ अवॉर्ड जीतने पर बधाई

राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि यह पुरस्कार इतना मशहूर है कि इसकी कोई ज्यूरी ही नहीं है 

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है
i
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है
(फोटो: Twitter)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रथम फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल अवार्ड से सम्मानित किया गया. ये अवॉर्ड प्रधानमंत्री को मिलने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तीखा कटाक्ष किया है. राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि यह पुरस्कार इतना मशहूर है कि इसकी कोई ज्यूरी ही नहीं है और इससे पहले किसी को दिया ही नहीं गया था.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं अपने प्रधानमंत्री जी को वर्ल्ड फेमस कोटलर प्रेसिडेंशियल अवार्ड हासिल करने की बधाई देता हूं. यह पुरस्कार इतना प्रसिद्ध है कि इसकी कोई ज्यूरी ही नहीं है, इससे पहले किसी को दिया नहीं गया और अलीगढ़ की एक गुमनाम कंपनी इसे स्पॉनसर करती है. इसके इवेंट साझेदार: पतंजलि और रिपब्लिक टीवी हैं.’’

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी को यह पुरस्कार सोमवार को दिया गया था. प्रधानमंत्री कार्यालय से सोमवार को जारी बयान में कहा गया कि यह पुरस्कार तीन आधार रेखा ‘पीपल, प्रॉफिट और प्लानेट' पर केन्द्रित है. यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष किसी देश के नेता को प्रदान किया जायेगा. पुरस्कार के प्रशस्तिपत्र में कहा गया है कि नरेन्द्र मोदी का चयन ‘‘देश को उत्कृष्ट नेतृत्व'' प्रदान करने के लिये किया गया है.

इसके मुताबिक प्रधानमंत्री ने पूरी ताकत के साथ भारत की निःस्वार्थ सेवा की जिस वजह से देश ने बेहतरीन आर्थिक, सामाजिक और तकनीकी के क्षेत्र में विकास किया है. प्रशस्तिपत्र में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में भारत की पहचान अब इनोवेशन और मेक इन इंडिया के साथ ही IT, और वित्त जैसे पेशेवर सेवाओं के सेंटर के तौर पर बनी है. प्रशस्तिपत्र में यह भी कहा गया है कि उनके दूरदर्शी नेतृत्व की वजह से सामाजिक लाभ और वित्तीय समावेशन के लिये आधार समेत डिजिटल क्रांति (डिजिटल इंडिया) मुमकिन हो सकी है.

-- इनपुट भाषा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT