Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रेल यात्रियों को अब तुरंत मिलेगा रिफंड, IRCTC ने अपग्रेड की सर्विस

रेल यात्रियों को अब तुरंत मिलेगा रिफंड, IRCTC ने अपग्रेड की सर्विस

IRCTC: साल 2019 में डिजिटल इंडिया कैंपेन के तहत IRCTC-ipay को लॉन्च किया गया था. 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
IRCTC introduce ipay
i
IRCTC introduce ipay
(फोटोः PTI) 

advertisement

IRCTC-ipay: रेल यात्रियों को अब अपने ऑनलाइन किये गये टिकट के रिफंड को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा. दरअसल अभी तक ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुक करने के बाद अगर टिकट कैंसिल करना पड़ता था तो रिफंड के लिए काफी इंतजार करना पड़ता था.

लेकिन अब अगर आप IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन) ने अपने पेमेंट गेटवे IRCTC-iPay के जरिए टिकट बुक करने के बाद टिकट कैंसिल करते है तो रिफंड के लिए 48 से 72 घंटे तक इंतजार नहीं करना होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पहले दूसरा गेटवे होने पर बुकिंग में समय लगता था. कैंसिल करने पर पैसे कट जाते थे और आने में भी समय लगता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, कैंसिल टिकट का पैसा तुरंत अकाउंट में आ जाएगा.

साल 2019 में डिजिटल इंडिया कैंपेन के तहत IRCTC-ipay को लॉन्च किया गया था. रेल यात्रियों की बढ़ती तादाद के साथ ही IRCTC ने अपने यूजर इंटरफेस के साथ IRCTC-ipay फीचर को भी अपग्रेड कर दिया है.

IRCTC-iPay से ऐसे बुक करें ट्रेन टिकट

  • iPay से बुकिंग के लिए आप www.irctc.co.in पर लॉगिन करें
  • ट्रैवल से जुड़ी जानकारी भरें
  • अपने रूट के मुताबिक ट्रेन सेलेक्ट करें
  • अब पेमेंट में पहला ऑप्शन 'IRCTC iPay' का मिलेगा
  • इस ऑप्शन को सेलेक्ट करके पे ऐंड बुक पर क्लिक करना होगा
  • अब पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई आ ऑप्शन चुनना होगा
  • ओके करते ही आपको टिकट तुरंत बुक हो जाएगा. जिसके कन्फर्मेशन का आपको SMS और ईमेल आएगा.
  • इस पेमेंट गेटवे को चुनने पर आपको दोबारा टिकट बुक करते है तो पेमेंट डीटेल फिर से नहीं भरनी होगी.
  • इस गेटवे से टिकट कैंसिल करने पर तुरंत रिफंड मिलेगा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Jun 2021,01:50 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT