Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019RRB NTPC: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की अपील- कानून हाथ में न लें छात्र

RRB NTPC: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की अपील- कानून हाथ में न लें छात्र

अश्विनी वैष्णव ने कहा, ये छात्रों और देश का मामला है, इसको हमें संवेदनशीलता से लेना चाहिए.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Ashwini Vaishnaw</p></div>
i

Ashwini Vaishnaw

(फोटो: ट्विटर)

advertisement

RRB-NTPC के रिजल्ट में धांधली के विरोध में उत्तर प्रदेश और बिहार में छात्रों का प्रदर्शन जारी है इस बीच केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishaw) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. उन्होंने कहा, "मैं अपने छात्र मित्रों से निवेदन करना चाहूंगा कि रेलवे आपकी संपत्ति है, आप अपनी संपत्ति को संभालकर रखें. आपकी जो शिकायतें और बिंदू अब तक उभर कर आए हैं उन सबको हम गंभीरता से देखेंगे. कोई भी छात्र कानून को हाथ में न ले."

कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं- अश्विनी वैष्णव

सभी आरआरबी अध्यक्षों को छात्रों की चिंताओं को सुनने, उन्हें संकलित कर उसे समिति को भेजने के लिए कहा गया है. इस उद्देश्य के लिए एक ईमेल आईडी बनाई जाएगी. देश के अलग-अलग हिस्सों में कमेटी जाएगी और शिकायतों को सुनेगी.
अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय रेल मंत्री

अश्विनी वैष्णव ने छात्रों के जारी प्रदर्शन पर कहा कि, "कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं, मैं उनसे निवेदन करूंगा कि छात्रों को भ्रमित न करें. ये छात्रों और देश का मामला है, इसको हमें संवेदनशीलता से लेना चाहिए."

उन्होंने आगे कहा, "छात्र 16 फरवरी तक समिति के समक्ष अपनी शिकायतें प्रस्तुत कर सकते हैं. समिति शिकायतों की जांच करेगी और 4 मार्च से पहले अपनी सिफारिशें प्रस्तुत करेगी."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT