Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एयरपोर्ट की तरह रेलवे स्टेशनों पर भी अब 20 मिनट पहले पहुंचना होगा

एयरपोर्ट की तरह रेलवे स्टेशनों पर भी अब 20 मिनट पहले पहुंचना होगा

यात्रियों को सुरक्षा जांच की प्रक्रिया पूरी करने के लिए रेलवे स्टेशन पर 15 से 20 मिनट पहले पहुंचना होगा

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
कुंभ मेला के मद्देनजर इलाहाबाद और कर्नाटक के हुबली रेलवे स्टेशन पर पहले से ही शुरू कर दिया गया है
i
कुंभ मेला के मद्देनजर इलाहाबाद और कर्नाटक के हुबली रेलवे स्टेशन पर पहले से ही शुरू कर दिया गया है
(फोटो: PTI)

advertisement

इंडियन रेलवे, एयरपोर्ट की ही तरह स्टेशनों पर भी ट्रेनों के निकलने के कुछ वक्त पहले ही एंट्री बंद करने की योजना बना रहा है. यह यात्रियों को सिक्योरिटी प्रोसेस पूरा करने के लिए स्टेशन पर 15 से 20 मिनट पहले पहुंचना होगा.

रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार ने पीटीआई को बताया कि सुरक्षा योजना को इस महीने शुरू हो रहे कुंभ मेला के मद्देनजर इलाहाबाद और कर्नाटक के हुबली रेलवे स्टेशन पर पहले शुरू कर दिया गया है. साथ ही 202 रेलवे स्टेशनों पर योजना को लागू करने का प्लान बनाया जा रहा है.

महानिदेशक ने बताया, “योजना, रेलवे स्टेशनों को सील करने की है. इसमें एंट्री गेट की पहचान कर कितने गेट को बंद रखा जा सकता है, इसकी प्लानिंग की जानी है. स्टेशन के कुछ इलाकों को स्थायी सीमा दीवारें बनाकर बंद कर दिया जाएगा, वहीं दूसरी जगह पर आरपीएफ कर्मियों की तैनाती होगी."

हर एंट्री गेट पर सुरक्षा जांच होगी. बहरहाल, एयरपोर्ट के उलट यात्रियों को घंटों पहले आने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि प्रस्थान समय से सिर्फ 15-20 मिनट पहले आना होगा. ताकि ये तय हो सके कि सुरक्षा प्रक्रिया के चलते देरी न हो.
अरुण कुमार, महानिदेशक, रेलवे सुरक्षा बल

अरुण कुमार के मुताबिक इसमें एकस्ट्रा सुरक्षाकर्मियों की जरूरत नहीं होगी केवल सुरक्षा मजबूत होगी.

एयरपोर्ट पर क्या है नियम

आम तौर पर बस और ट्रेन में यात्री सफर के दौरान ही टिकट लेकर बैठ जाते हैं. लेकिन फ्लाइट में ऐसा नहीं होता है. यात्रियों को पहले ऑनलाइन टिकट बुक कराना होता है. और एयरपोर्ट पर यात्रियों को चेकिंग और इमिग्रेशन के मद्देनजर फ्लाइट के उड़ान भरने के समय से 1-1:15 घंटा पहले पहुंचना जरूरी होता है. वहीं इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए एयरपोर्ट पर 3-4 घंटे पहले पहुंचना होता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 06 Jan 2019,03:44 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT