advertisement
इंडियन रेलवे, एयरपोर्ट की ही तरह स्टेशनों पर भी ट्रेनों के निकलने के कुछ वक्त पहले ही एंट्री बंद करने की योजना बना रहा है. यह यात्रियों को सिक्योरिटी प्रोसेस पूरा करने के लिए स्टेशन पर 15 से 20 मिनट पहले पहुंचना होगा.
रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार ने पीटीआई को बताया कि सुरक्षा योजना को इस महीने शुरू हो रहे कुंभ मेला के मद्देनजर इलाहाबाद और कर्नाटक के हुबली रेलवे स्टेशन पर पहले शुरू कर दिया गया है. साथ ही 202 रेलवे स्टेशनों पर योजना को लागू करने का प्लान बनाया जा रहा है.
महानिदेशक ने बताया, “योजना, रेलवे स्टेशनों को सील करने की है. इसमें एंट्री गेट की पहचान कर कितने गेट को बंद रखा जा सकता है, इसकी प्लानिंग की जानी है. स्टेशन के कुछ इलाकों को स्थायी सीमा दीवारें बनाकर बंद कर दिया जाएगा, वहीं दूसरी जगह पर आरपीएफ कर्मियों की तैनाती होगी."
अरुण कुमार के मुताबिक इसमें एकस्ट्रा सुरक्षाकर्मियों की जरूरत नहीं होगी केवल सुरक्षा मजबूत होगी.
आम तौर पर बस और ट्रेन में यात्री सफर के दौरान ही टिकट लेकर बैठ जाते हैं. लेकिन फ्लाइट में ऐसा नहीं होता है. यात्रियों को पहले ऑनलाइन टिकट बुक कराना होता है. और एयरपोर्ट पर यात्रियों को चेकिंग और इमिग्रेशन के मद्देनजर फ्लाइट के उड़ान भरने के समय से 1-1:15 घंटा पहले पहुंचना जरूरी होता है. वहीं इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए एयरपोर्ट पर 3-4 घंटे पहले पहुंचना होता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)