advertisement
कांग्रेस आलाकमान ने अशोक गहलोत के अनुभव को देखते हुए सीएम पद के लिए उनके नाम पर मुहर लगा दी है. अशोक गहलोत पहले भी सीएम रह चुके हैं. सचिन पायलट राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
अशोक गहलोत ने कांग्रेस की जीत के लिए प्रदेश की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि 17 दिसंबर को सीएम और डेप्यूटी सीएम का शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसके बाद कैबिनेट का गठन किया जाएगा.
राजस्थान कांग्रेस ने सरकार बनाने के लिए राज्यपाल कल्याण सिंह से समय मांगा है. जयपुर में आज शाम 7:15 बजे राज्यपाल से मुलाकात हो सकती है.
नतीजों के तीन दिन बाद कांग्रेस ने राजस्थान में सरकार बनाने का फॉर्मूला निकाल लिया है. राहुल गांधी ने सचिन पायलट को मना लिया है. अशोक गहलोत मुख्यमंत्री होंगे जबकि सचिन पायलट उप-मुख्यमंत्री होंगे. साथ ही पायलट राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष बने रहेंगे.
राजस्थान का सीएम कौन बनेगा. इस पर अभी कोई फैसला नहीं हो सका है. सीएम पद के दोनों दावेदारों में कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस आलाकमान ने अशोक गहलोत के नाम पर मुहर लगा दी है. लेकिन सचिन पायलट भी अड़े हुए हैं. उनका कहना है कि उन्होंने राजस्थान में जमकर मेहनत की है और ऐसे में उन्हें सीएम नहीं बनाया जाता है तो इससे जनता के बीच गलत संदेश जाएगा.
राजस्थान का सीएम कौैन बनेगा. इस पर अब तक कोई फैसला नहीं हो सका है. इस पद के दोनों दावेदार सचिन पायलट और अशोक गहलोत एक बार फिर राहुल गांधी के घर पहुंच गए हैं. दो दिनों के भीतर राहुल से उनकी यह तीसरी मुलाकात है. इस वक्त भी राहुल गहलोत और पायलट से मुलाकात कर रहे हैं.
राजस्थान का सीएम कौन होगा, इसका फैसला शुक्रवार को किसी भी वक्त हो सकता है. दिन में कांग्रेस विधायक दल की बैठक फिर से हो सकती है.
सचिन पायलट एक बार फिर राहुल गांधी से मिलने उनके घर पहुंच गए हैं. राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला आना बाकी है.
राजस्थान में मुख्यमंत्री का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सचिन पायलट सीएम की दावेदारी चाहते हैं. इसके चलते पायलट एक बार फिर राहुल गांधी के घर उनसे मुलाकात करेंगे. रात 10:30 बजे दोनों की मीटिंग संभव है.
राहुल गांधी थोड़ी देर में सचिन पायलट और अशोक गहलोत से मिलेंगे. इस बैठक में अहमद पटेल समेत दूसरे नेता भी मौजूद हो सकते हैं.
अशोक गहलोत दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना हुए थे. लेकिन अचानक उन्हें जयपुर जाने से रोक लिया गया.
अशोक गहलोत ने कहा, “राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम पर जल्द फैसला होगा. चिंता करने की कोई बात नहीं है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ही इस पर फैसला लेंगे.”
गुरुवार को अशोक गहलोत ने दिल्ली में राहुल गांधी से उनके घर पर मुलाकात की. अब गहलोत जयपुर के लिए रवाना हो चुके हैं. रात आठ बजे तक जयपुर पहुंच जाएंगे.
राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम पर गतिरोध जारी है.
राजस्थान के करौली में सचिन पायलट के समर्थकों की नारेबाजी जारी है. सचिन पायलट ने कहा है कि उन्हें पार्टी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है. साथ ही उन्होंने समर्थकों से शांति और अनुशासन भी बनाए रखने की अपील की है.
राजस्थान में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के समर्थक अपने-अपने नेता को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं. इसी के मद्देनजर सचिन पायलट के समर्थकों ने करौली में सड़क जाम कर दी.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री पद पर फैसला करने के लिए अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों से अलग-अलग मुलाकात की. राहुल गांधी ने पहले सचिन पायलट से मुलाकात की. पायलट का राहुल गांधी आवास से निकलने के बाद अशोक गहलोत मुलाकात के लिए पहुंचे.
राजस्थान का सीएम कौन होगा? सचिन पायलट या अशोक गहलोत. पार्टी ऑब्जर्वर, अविनाश पांडेय ने मीडिया को यह जानकारी दी. इससे पहले नामों को लेकर राहुल गांधी और सोनिया गांधी के बीच बातचीत भी हुई. समझा जाता है कि शाम तक नाम फाइनल कर लिया जाएगा.
राजस्थान में सीएम पद के लिए नाम का ऐलान करने के सवाल पर राहुल का पहला बयान आया है. उन्होंने कहा, मैंने इस बारे में पार्टी कार्यकर्ताओं से राय पूछी है. उनसे जानना चाहा है कि सीएम पद के लिए उनकी पसंद कौन हैं.
राजस्थान में सीएम पद का फैसला नहीं हो पाया है. सीएम पद के दोनों दावेदार सचिन पायलट और अशोक गहलोत राहुल से मशविरा के लिए दिल्ली पहुंचे हुए हैं. हालांकि मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि राहुल ने दोनों से मिल कर सीएम पद के लिए नाम का फैसला करने को कहा है.
राजस्थान का सीएम कौन होगा. युवा सचिन पायलट या अनुभवी अशोक गहलोत. इस पर फैसला करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अब से थोड़ी देर के बाद पार्टी ऑब्जर्वर्स के साथ बैठक करेंगे.
राजस्थान में सीएम पद के दोनों दावेदार सचिन पायलट और अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने दिल्ली पहुंच चुके हैं. साढ़े नौ बजे उनके साथ दोनों की मीटिंग है. इसके बाद ही सीएम के नाम का ऐलान होगा.
राजस्थान में मुख्यमंत्री के चयन को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री को लेकर अंतिम फैसला हो सकता है.
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक अशोक गहलोत और सचिन पायलट खेमों के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही कथित खींचतान के बीच गांधी यह बैठक करने जा रहे हैं. कांग्रेस नेता ने बताया, ''यह सच है कि मुख्यमंत्री पद को लेकर गतिरोध है. राहुल गांधी गुरुवार को बैठक कर रहे हैं. इसमें राहुल जी को नवनिर्वाचित विधायकों की राय से अवगत कराया जाएगा. इसी बैठक में मुख्यमंत्री को लेकर फैसला होने की प्रबल संभावना है.''
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि यह एक साधारण प्रक्रिया है कि विधायक ऑब्जर्वर को अपना फीडबैक देते हैं. जिसके बाद ऑब्जर्वर अपना फीडबैक कांग्रेस अध्यक्ष को देता है और अंतिम फैसला लिया जाता है.
राजस्थान कांग्रेस ने कल राहुल गांधी से मुलाकात का वक्त मांगा है. कांग्रेस नेता अविनाश पांडे ने बताया कि हमने राहुल गांधी से कल मिलने का वक्त मांगा है. हम उन्हें आज हुई बैठक और इवेंट्स की जानकारी देंगे. इसके बाद ही आगे का फैसला होगा. हम गवर्नर से मिले और सरकार बनाने का दावा पेश किया. हाई कमान से चर्चा के बाद उन्हें आगे की जानकारी देंगे
अशोक गहलोत, सचिन पायलट और कांग्रेस के दूसरे बड़े नेता कल्याण सिंह से मिलने गवर्नर हाउस पहुंचे.
राजस्थान में सीएम पद को लेकर अभी सहमति नहीं बन पाई है. पिछले 5 घंटे से चल रही है बैठक. पार्टी आलाकमान ने इंतजार करने को कहा. सीएम पद को लेकर राहुल गांधी करेंगे फैसला.
कांग्रेस का एक डेलिगेशन बुधवार शाम 7 बजे राज्यपाल कल्याण सिंह से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेगा. पीटीआई के मुताबिक राज्यपाल ने कांग्रेस को मुलाकात के लिए शाम 7 बजे का वक्त दिया है.
कांग्रेस सीएम पद के नाम का ऐलान अब से थोड़ी देर में एक कांफ्रेंस जयपुर में करेगी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक शाम साढ़े चार बजे होने वाली पार्टी की प्रेस कांफ्रेंस में सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है.
कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पार्टी के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए बुधवार को कहा कि यह बीजेपी की ‘नकारात्मक राजनीति' पर जीत मिली है.
सोनिया की यह प्रतिक्रिया उस वक्त आई है जब कांग्रेस इन तीनों हिंदी भाषी प्रदेशों में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने में सफल रही है.
मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पर मंथन के लिए बुलाई गई विधायक दल की बैठक खत्म हो चुकी है. बताया जा रहा है कि अशोक गहलोत ने बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव पेश किया है और सचिन पायलय ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया है.
प्रस्ताव में कहा गया है कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा इस पर आखिरी फैसला कांग्रेस आलाकमान का ही माना जाएगा.
राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं. इनमें से 199 सीटों पर चुनाव हुआ. विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद दलीय स्थिति इस प्रकार है-
मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में विधायकों की राय जानने के लिये ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पर बैठक बुलाई है. इस बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के पर्यवेक्षक के सी वेणुगोपाल मौजूद रहेंगे.
इस बैठक में पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक एक प्रस्ताव पारित करेंगे, जिसके बाद पर्यवेक्षक विधायकों की व्यक्तिगत राय लेंगे. उन्होंने कहा कि विधायकों की राय से कांग्रेस के अध्यक्ष को अवगत कराया जाएगा.