advertisement
राजस्थान के बूंदी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मानसिक रूप से विक्षिप्त एक आदमी के पेट के अंदर 116 लोहे की कीलें और लोहे का तार मिलने की घटना सामने आई है. डॉक्टर की टीम ने मरीज का ऑपरेशन कर इन चीजों को बाहर निकालने में सफलता पाई है.
सोमवार को हुए सर्जरी के बाद उस शख्स की हालत स्थिर है .
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 42 साल के भोलाराम नाम के इस आदमी को लोहा खाने की बीमारी थी. भोला की मानसिक हालत ठीक नहीं है. उनके पिता ने बताया कि लगभग 20 साल पहले भोला बागवानी का काम करता था. बीमारी की वजह से उसने ये काम छोड़ दिया. बीमारी के कारण उसे लोहे का सामान खाने की आदत पड़ गयी.
जब भोला ने लोहे की चीजों को निगल लिया, तब उसने इसके बाद पेटदर्द की शिकायत की. उसके घरवाले उसे जिले के सदर अस्पताल ले गए. हालांकि वो शख्स ये नहीं बता पाया कि इतनी चीजें उसने कैसे निगल ली थीं. डॉक्टरों का कहना है कि लोहे की कीलें अगर उसकी आंत में पहुंच जातीं, तो यह जानलेवा साबित होता.
जानकारी के मुताबिक, डॉक्टरों ने जब उसके पेट का एक्सरे किया, तो चौंक गए. डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सर्जरी के जरिये उसके पेट से ये सभी चीजें निकाल दी गईं.
अस्पताल के सर्जन डॉ. अनिल सैनी ने बताया कि ज्यादातर कीलों का साइज 6.5 सेंटीमीटर का है. उन्होंने कहा कि मरीज की हालत ठीक है और ऑपरेशन के बाद बातचीत भी कर रहा है.
कील निगलने का ये मामला नया नहीं है. इससे पहले भी इसी तरह का एक मामला कोलकाता में भी देखने को मिला था. वहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके 2.5 सेंटीमीटर की कील निकाली थी.
साल 2017 के जुलाई महीने में बूंदी के ही रहने वाले 56 साल के बद्रीलाल ने भी कुछ ऐसा ही किया था. फरीदाबाद के अस्पताल में उनके शरीर से लगभग 150 कीलें डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके बाहर निकाला था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)