Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजस्थान:कांग्रेस MLA ने इंजीनियर के तोड़े हाथ पैर, नहीं बख्शे जाएंगे दोषी-गहलोत

राजस्थान:कांग्रेस MLA ने इंजीनियर के तोड़े हाथ पैर, नहीं बख्शे जाएंगे दोषी-गहलोत

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार अपने कर्मठ अधिकारियों को पूरा संरक्षण देगी.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>इंजीनियर से मारपीट मामले में अशोक गहलोत ने जताई नाराजगी</p></div>
i

इंजीनियर से मारपीट मामले में अशोक गहलोत ने जताई नाराजगी

null

advertisement

राजस्थान (Rajasthan) के धौलपुर जिले के बाड़ी में बिजली विभाग के दो इंजीनियर से मारपीट मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. सोमवार को कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और उनके समर्थकों पर डिस्कॉम ऑफिस में AEN और JEN के साथ मारपीट कर हाथ-पैर तोड़ने का आरोप लगा था और केस दर्ज किया था. वहीं इस मामले में सीएम गहलोत ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं के लिए किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा चाहे वो कोई भी व्यक्ति हो.

मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण-गहलोत

सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि, "धौलपुर जिले के बाड़ी में बिजली विभाग के इंजीनियर के साथ मारपीट की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. यदि अपनी ड्यूटी कर रहे सरकारी कर्मचारियों से इस तरह का व्यवहार किया जाएगा तो वे अपनी जिम्मेदारी कैसे निभाएंगे ?"

इसके साथ ही सीएम ने कहा कि, "जब कोविड के दौरान हम सब घरों में रहना चाहते थे तब सरकारी कर्मचारियों ने अपने जीवन तक को दांव पर लगाकर अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए व्यवस्था बनाने का काम किया था. अत्यावश्यक सेवाओं जैसे बिजली, जल विभाग के कर्मचारियों/अधिकारियों का काम अत्यधिक चुनौतीपूर्ण होता है."

कर्मचारियों को पूर्ण संरक्षण देगी सरकार- गहलोत

सीएम ने मारपीट करने वालों को शख्स चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसी घटनाओं के लिए किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा चाहे वो कोई भी व्यक्ति हो.

"इन कर्मचारियों के साथ मारपीट कर कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है. राज्य सरकार अपने कर्मठ अधिकारियों को पूर्ण संरक्षण देगी.
अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री, राजस्थान

क्या है पूरा मामला ?

मामला सोमवार का है जब बड़ी उपखंड में बिजली विभाग के दो कर्मचारियों के साथ बेरहमी से मारपीट हुई थी. पीड़ितों का आरोप है कि सोमवार दोपहर को करीब 12 बजे वह डिस्कॉम ऑफिस में बकाया वसूली को लेकर फाइलें तैयार कर रहे थे. इस दौरान बाड़ी विधायक मलिंगा और पार्षद प्रतिनिधि अपने 6-7 समर्थकों के साथ ऑफिस में घुस गए और उनपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इसके साथ ही गालियां और जाति सूचक शब्द भी कहे.

FIR में पीड़ित ने कहा है कि मारपीट के दौरान जब वह विधायक के सामने गिड़गड़ाए तो एक युवक ने उनके सिर पर देशी कट्टा तान दिया.

पुलिस ने AEN और JEN से मारपीटे मामले में कांग्रेस MLA गिर्राज सिंह मलिंगा और एक पार्षद प्रतिनिधि के खिलाफ मारपीट और SC-ST एक्ट में मामला दर्ज किया है.

वहीं कर्मचारी संगठनों ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और विधायक पर कार्रवाई की मांग की है.

कांग्रेस MLA ने उड़ाया कानून का मखौल

राजस्थान में पिछले 1 सप्ताह में कांग्रेस के 3 विधायकों पर कानून व्यवस्था का मखौल उड़ाने के आरोप लगे हैं, जिसके बाद सरकार विपक्ष के निशाने पर आई है. विपक्ष ने सरकार पर अपने ही विधायकों को खुली छूट देने का आरोप लगाया है.

बाड़ी मामले के अलावा हाल ही में कांग्रेस विधायक जौहरी लाल मीणा के बेटे पर दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है. तो वहीं नगर से विधायक वाजिब अली के स्वागत में भी समर्थकों ने ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग की थी. इस मामले को लेकर भी बीजेपी लगातार सरकार पर निशाना साध रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT