ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल को बनना चाहिए अध्यक्ष,कांग्रेस की एकजुटता के लिए गांधी परिवार जरूरी-गहलोत

गहलोत ने कहा कि हमारी गलती थी कि आंतरिक संघर्ष के कारण हम पंजाब में विधानसभा चुनाव हार गए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश के 5 राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) में मिली हार को लेकर कांग्रेस में मंथन शुरू हो गया है. कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की भी बात तेज हो गई है. लेकिन इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने गांधी परिवार का बचाव किया है.

अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ध्रुवीकरण की राजनीति आसान है. बीजेपी ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस को मुस्लिम पार्टी के रूप में प्रचारित किया. हमारा तरीका देश की अखंडता और एकता को बनाए रखना है. चुनाव के बीजेपी के लिए धर्म सबसे आगे आता है, जबकि महंगाई और नौकरियों का मुद्दा पीछे छूट जता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आंतरिक संघर्ष के कारण पंजाब हार गए: गहलोत

वहीं, पंजाब विधानसभा में हार को लेकर गहलोत ने कहा कि चन्नी के सीएम बनने के बाद माहौल अनुकूल था, लेकिन यह हमारी गलती थी कि आंतरिक संघर्ष के कारण हम पंजाब में विधानसभा चुनाव हार गए. उन्होंने कहा कि जब साल 2017 में कांग्रेस एकजुट थी तो पंजाब में बहुमत के साथ चुनाव जीत गए थे.

गांधी परिवार कांग्रेस की एकता के लिए महत्वपूर्ण: गहलोत

5राज्यों में हार के बाद कांग्रेस में उठी नेतृत्व परिवर्तन की मांग पर सीएम गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनना चाहिए. पिछले 3 दशकों से गांधी परिवार से कोई भी पीएम या मंत्री नहीं बना. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि गांधी परिवार कांग्रेस की एकता के लिए महत्वपूर्ण है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×