advertisement
काला हिरण शिकार मामले में सलमान का केस लड़ रहे वकील महेश बोड़ा ने आरोप लगाया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. महेश बोड़ा ने मीडिया से बात करते हुए ये खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें एसएमएस और इंटरनेट कॉल के जरिए धमकी दी गई कि वो सलमान की जमानत पर होने वाली सुनवाई में ना जाएं.
गुरुवार को जोधपुर की कोर्ट ने सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई थी और शुक्रवार को उनकी जमानत पर फैसला होना था, लेकिन शुक्रवार को भी सलमान को जमानत नहीं मिली और उन्हें अब बेल के लिए शनिवार तक का इंतजार करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: काला हिरण शिकार मामला: सलमान खान को 5 साल की जेल
काला हिरण शिकार मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई है. सलमान जिस जेल में हैं वहां के जेलर ने मीडिया को बताया कि जेल में सलमान को कैसे रखा जाएगा.
सलमान खान को चौथी बार जोधपुर जेल भेजा गया है. इससे पहले सलमान इस जेल में चिंकारा के अवैध शिकार के मामलों में 1998, 2006 और 2007 में 18 दिन बिता चुके हैं. वह हर बार जमानत पर रिहा हुए थे.
यह भी पढ़ें: सलमान खान के स्टारडम पर सजा-वजा का असर क्यों नहीं पड़ता?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)