ADVERTISEMENTREMOVE AD

सलमान खान के स्टारडम पर सजा-वजा का असर क्यों नहीं पड़ता?

विवाद और भाई साथ-साथ चलते हैं

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैमरा : शिव कुमार मौर्या

वीडियो एडिटर : सुनील गोस्वामी

नाम, शोहरत, पैसा सब फेल,

गुनाह, गवाही, अदालत और जेल.

कम शब्दों में कहें, तो काले हिरण केस में फंसे सलमान खान की यही कहानी है.

जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाते हुए उन्हें जेल भेज दिया है. सजा वन्य जीव संरक्षण कानून की धारा 51 के तहत है और कोर्ट ने सलमान पर 10 हजार का जुर्माना भी ठोका.

इस मामले के दूसरे आरोपी सैफ अली खान, नीलम, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और दुष्यंत को कोर्ट ने क्लीन चिट दे दी.

कोर्ट के फैसले के बाद सोशल मीडिया पर ‘टाइगर गिल्टी है’ जैसे हैशटैग चल रहे हैं. फिल्म इंटस्ट्री में तूफान मचा है. सलमान फैन्स मायूस हैं और वाइल्ड लाइफ से जुड़े लोग फूले नहीं समा रहे.

इस पूरे हो-हल्ले के बीच मैं आपका बताता हूं कि ये मामला है क्या और पिछले 20 साल. जी हां.. 20 साल पुराना ये मामला किस तरह के अदालती दांव-पेच से गुजरा.

क्या है मामला?

साल 1998 में ये तमाम बॉलीवुड स्टार राजस्थान के जोधपुर में फिल्म हम साथ-साथ हैं की शूटिंग कर रहे थे. आरोप के मुताबिक

  • 26 सितंबर से लेकर 1 और 2 अक्टूबर की रात के बीच सलमान खान और उनके साथियों ने 3 चिंकारा और 2 काले हिरणों यानी ब्लैक बक का शिकार किया.
  • 2 अक्टूबर, 1998 को बिश्नोई समाज ने सलमान, सैफ, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.
  • 12 अक्टूबर, 1998 को सलमान को गिरफ्तार कर लिया. सलमान और उनके साथियों पर कुल 4 मुकदमे दर्ज हुए. 3 मामले हिरणों के शिकार के और चौथा आर्म्स एक्ट का.
  • पांच दिन जेल में रहने के बाद 17 अक्टूबर को सलमान जमानत पर जोधपुर जेल से रिहा हुए.

4 में से तीन मामलों में सलमान पहले ही बरी हो चुके हैं. लेकिन ब्लैक बग के शिकार का ये मामला, जिसमें सलमान को 5 साल की सजा हुई, वो था जोधपुर के कांकाणी गांव का.

ये भी पढ़ें : बिश्नोई समाज को जानिए,जिसने सलमान को सजा दिलाने तक पीछा नहीं छोड़ा

गवाहों के मुताबिक, सलमान और बाकी स्टार्स ने 1 और 2 अक्टूबर की रात को कांकाणी गांव में 2 काले हिरणों का शिकार किया. शिकार सलमान खान ने किया था, जबकि सैफ अली, नीलम, सोनाली और तब्बू ने उन्हें शिकार के लिए उकसाया था. गोलियों की आवाज सुनने पर जब लोग मौके पर पहुंचे दो काले हिरण मरे पड़े थे और सलमान खान और उनके साथी हिरणों को छोड़ कर वहां से भाग गए थे.

आगे क्या?

वैसे इतिहास ये भी रहा है कि निचली अदालत से सजा पाने वाले सलमान खान हाई कोर्ट से बरी हो जाते हैं. तो जाहिर तौर पर वो इस फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देंगे. यानी कोर्ट-कचहरी से सलमान खान का नाता बना रहेगा. बिश्नोई समाज भी बरी हुए सैफ, सोनाली, तब्बू और नीलम के खिलाफ हाई कोर्ट जाने का ऐलान कर चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडस्ट्री का ‘बैड ब्वॉय’

वैसे ये कोई पहला मामला नहीं है. भाई का विवादों से पुराना रिश्ता रहा है. गैरकानूनी शिकार के अलावा नशे में गाड़ी चलाने, पार्टियों में हंगामे करने और गाली-गलौज करने जैसे आरोप सलमान पर लगते रहे हैं.

  • ऐश्वर्या राय से मारपीट के बाद तो सलमान पर 'बिगड़ैल' का ठप्पा लग गया था.
  • साल 2002 का चर्चित हिट एंड रन केस तो याद ही होगा आपको. सलमान पर शराब के नशे में पांच लोगों को गाड़ी से कुचल देने का आरोप लगा. हालांकि बाद में वो उस केस में बरी हो गए.
  • साल 2008 में सलमान की करीब रहीं कटरीना कैफ के जन्मदिन की कुछ तस्वीरें जारी हो गईं, जिनसे खासा विवाद खड़ा हो गया था. खबरों की मानें तो ये वही पार्टी थी, जिसमें सलमान और शाहरुख खान के बीच बड़ा झगड़ा हुआ था.

लेकिन एक फिल्म के लिए 70-75 करोड़ लेने वाले भाई पर इन सब का असर नहीं पड़ता. सच्चाई यही है कि तमाम विवादों, कोर्ट-कचहरी के मामलों के बावजूद सलमान भाई हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार नंबर वन हैं.

ये भी पढ़ें : सलमान खान को सजा, ‘रेस-3’ और ‘बिग बॉस’ का क्या होगा?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×