ADVERTISEMENTREMOVE AD

काला हिरण शिकार मामला: सलमान खान को 5 साल की जेल

सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम बरी

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

काले हिरण के शिकार के मामले में सलमान को बड़ा झटका लगा है. जोधपुर कोर्ट ने सलमान को 5 साल की सजा सुनाई है. उसके अलावा 10 हजार का जुर्माना भी लगा है. अब सलमान को जेल जाना ही पड़ेगा. सलमान को जोधपुर के सेंट्रल जेल में रखा जाएगा.

मामले में सलमान को ही सजा हुई है बाकी आरोपी सोनाली बेंद्रे, नीलम, तब्बू और सैफ अली खान को बरी कर दिया गया है.

क्या है मामला?

सलमान खान पर जोधपुर में 1998 में फिल्म “हम साथ-साथ हैं” की शूटिंग के दौरान 3 काले हिरणों और 2 चिंकारा के शिकार का आरोप लगा. इन मामलों में सोनाली बेंद्रे, सैफ अली खान, तब्बू और नीलम पर उन्हें शिकार के उकसाने का आरोप लगा. इन मामलों में वो 2 बार जोधपुर की जेल में भी रहे. करीब 20 साल बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक सलमान पर इनकी तलवार लटकी हुई थी.

2 अक्टूबर, 1998 को इस मामले में बिश्नोई समाज ने पुलिस थाने में सलमान खान समेत सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे सभी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

सलमान के खिलाफ कितने केस?

सलमान पर 4 केस दर्ज हुए, तीन केस हिरणों के शिकार और चौथा केस आर्म्स एक्ट का था. गिरफ्तारी के दौरान सलमान कमरे से पुलिस ने पिस्टल और राइफल बरामद की थी. इन हथियारों की लाइसेंस अवधि खत्म हो चुकी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×