advertisement
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा यानी REET एक बार फिर सवालों के घेरे में है. राजस्थान सरकार के चाक चौबंद व्यवस्थाओं के लाख दावों के बीच REET परीक्षा के चंद घंटों बाद ही सोशल मीडिया पर चौथी पारी का पेपर वॉयरल होता नजर आया. 23 और 24 जुलाई को कुल 4 पारियों में रीट 2022 की परीक्षा हुई थी, लेकिन चौथी पारी की कथित प्रश्न पत्र की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रही है. वहीं एक खास बात ये भी है कि इस परीक्षा के तहत अभ्यर्थियों को पेपर बाहर नहीं ले जाने की अनुमति थी. ऐसे में पेपर बाहर आना भी परीक्षा को लेकर चौक चाबंद तंत्र की पोल खोलता दिखाई दे रहा है.
बता दें कि इससे पहले साल 2021 के सितंबर में राजस्थान में थर्ड ग्रेड टीचर के लिए REET लिखित परीक्षा आयोजित हुई थी. लिखित परीक्षा के समय से पहले ही कुछ लोगों के पास रीट का पेपर वॉट्सअप पर आ गया था. नकल के साथ-साथ परीक्षा से पहले ही पेपर अभ्यर्थियों तक पहुंचाने की बात सामने आई थी, जिसके बाद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा था कि लेवल-2 एग्जाम रद्द किया जाएगा और यह परीक्षा बाद में फिर से करवाई जाएगी.
खबर के मुताबिक जयपुर के कई WhatsApp ग्रुप्स में यह पेपर देखा गया है. पेपर देने वाले अभ्यर्थियों ने भी परीक्षा में इसी तरह का पेपर आने की पुष्टि की है. वहीं दूसरी तरफ WhatsApp पर पेपर वॉयरल होने की जानकारी मिलने पर प्रशासन सकते में आ गया है. वायरल पेपर को लेकर परीक्षा के जयपुर जिला नोडल अधिकारी और एडीएम अमृता चौधरी ने कहा की परीक्षा में सुरक्षा को देखते हुए इस बार परीक्षा के बाद पेपर नहीं दिया गया था. वहीं परीक्षा में सेंटर्स पर किसी को भी स्मार्ट फोन ले जाने की इजाजत नहीं दी गयी. इस तरह पेपर अगर वायरल होता है तो इस मामले में पुलिस और एसओजी को शिकायत दी जाएगी. जांच में सब क्लियर हो जाएगा.
वहीं इस मामले में बीजेपी नेता और राज्सभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा,
गौरतलब है कि रीट परीक्षा 2021 लेवल 2 का जो पेपर आउट हुआ था उसकी जांच अभी जारी है.
रीट को लेकर प्रशासन द्वार पहले ही पुख्ता तैयारियों का दावा किया गया था. कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच राजस्थान में रीट की चारों पारियों की परीक्षा खत्म हुई लेकिन इसी बीच जयपुर जोधपुर, बीकानेर, और करौली में 9 लोगों को नकल करते हुए और फर्जी परीक्षा देने के मामले में गिरफ्तार किया गया.
इनपुट पंकज सोनी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)