advertisement
राजस्थान (Rajasthan Rain) के कई जिलों में तेज बारिश ने कई साल पुराने रिकाॅर्ड तोड़ दिए हैं. जोधपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़ और टोंक जिले में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. राजस्थान के मरुस्थली इलाके में आने वाले जोधपुर में पानी की निकासी धीमी होने से बाढ़ के हालात बन गए है. यहां मंगलवार को बारिश के पानी में डूबने से चार बच्चों की मौत भी हो गई.
मौसम केंद्र ने बताया कि मंगलवार सवेरे तक जोधपुर में पिछले 24 घंटे के दौरान 119 mm बारिश रिकॉर्ड की है, जो साल 1943 के बाद जुलाई के महीने की सर्वाधिक है. 2019 में जोधपुर में जुलाई के महीने में 117 mm बरसात हुई थी.
मौसम केंद्र जयपुर की रिपोर्ट के मुताबिक भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा 205 mm यानि 8 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई. चित्तौड़गढ़ में 179, रावतभाटा, गंभीरी डेम, कपासन, बेंगू, भोपालसागर, जोधपुर शहर, सुरपुरा (जोधपुर), जवाहर सागर (कोटा), सरदार समंद (पाली), सोजत (पाली), सरवाड़ (अजमेर), भीलवाड़ा, कोटड़ी (भीलवाड़ा) में 100 से लेकर 200 mm के बीच बारिश हुई.
जोधपुर के बावड़ी कस्बे के गोविन्दपुरा गांव में दो दिन हुई तेज बारिश के कारण गड्ढों में पानी भर गया. मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे पास की बस्ती के 5 बच्चे यहां नहाने चले गए थे. पानी में उतरते ही पांचों डूबने लगे. बच्चों को बचाने के लिए कुछ लोगों ने पानी में छलांग भी लगाई लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. पांच में से केवल एक 11 साल के प्रकाशराम को बचाया जा सका. उनके साथ पानी में उतरे अन्य 4 बच्चे डूब गए, उन्हें बचाया नहीं जा सका.पानी से निकालकर सबको बावड़ी हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
मृतकों में अनिता (15), किशोर (12), पिंटू (12) और संजू (16) शामिल है. अनिता और किशोर सगे भाई-बहन हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने अपने संदेश में लिखा कि "जोधपुर जिले की बावड़ी तहसील में भारी बारिश के कारण हुए जलभराव में डूबने से चार बच्चों की मृत्यु दुखद है. मैं ईश्वर से मृतकों की आत्मा को शान्ति एवं परिजनों को हिम्मत देने की कामना करता हूं." उन्होंने आगे कहा कि
गहलोत ने आम लोगों से इस मौसम में सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि मैं फिर सभी से अपील करता हूं कि बारिश के इस मौसम में हरसंभव सावधानी बरतें और भारी बारिश, आकाशीय बिजली सहित अन्य प्राकृतिक आपदाओं से बचाव करें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)