Weather Forecast Today 14 June 2021: देश में मानसून 3 जून के बाद से ही अपनी तीव्र गति जारी रखें हुए है. दक्षिण-पश्चिम मानसून ने अब तक 10 दिनों के भीतर देश के लगभग 80 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र को कवर कर लिया है.
रविवार तक मानसून ने पूरे ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद और हरियाणा के कुछ हिस्सों, चंडीगढ़ और उत्तरी पंजाब को कवर कर लिया है. इन राज्यों में आज 14 जून को भी बारिश देखने को मिल सकती है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को कहा कि अगले दो से तीन दिनों में मानसून के दिल्ली पहुंचने की सबसे अधिक संभावना है. IMD ने उत्तर भारत में 13-14 जून के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. ईस्टर्न यूपी के लिए ऑरेंज जबकि दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. पंजाब-हरियाणा, दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में 14-15 जून को मॉनसून (Monsoon) के पहुंचने का अनुमान है.
कहां हुई कितनी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में 20.6 मिमी बारिश हुई. मोहाली और पंचकूला में समान रूप से भारी बारिश हुई. पंजाब में, बठिंडा जैसे कई जिलों में 49.4 मिमी, फरीदकोट में 24.4 मिमी, होशियारपुर में 23 मिमी, आदमपुर में 17.2 मिमी, मुक्तसर में 51 मिमी, बलाचौर में 19.1 मिमी, राजपुरा में 57.6 मिमी, लुधियाना में 15 मिमी और जालंधर में 10 मिमी बारिश हुई.
इसी तरह हरियाणा के कई जिलों नरवाना 32 मिमी बारिश, फतेहाबाद में रतिया 52 मिमी, अंबाला 28.6 मिमी, हांसी 20 मिमी, झज्जर 19 मिमी, नारनौल 16 मिमी और रोहतक 14.8 मिमी बारिश हुई. सिरसा में सबसे अधिक 101.4 मिमी बारिश हुई, जबकि डबवाली में 62 मिमी बारिश हुई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)